नई दिल्ली, 02 अगस्तl बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावटी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। उनका बीते 22 दिन से कोरोना का इलाज किया जा रहा थाl इस बात की जानकारी उनके बेटे अभिषेक ने ट्विटर पर दी। स्वयं अमिताभ ने भी ट्वीट कर धन्यावाद दिया और बताया कि वह अब घर पर ही हैं, कुछ दिनों के लिए स्वत: ही आइसोलेशन में रहेंगे। गौरतलब है कि उनकी बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या कुछ दिन पहले ही जंग जीत कर घर जा चुकी हैं, जबकि सांसद पत्नी जया कोरोना से अब सुरक्षित हैं।
अभिषेक और अमिताभ ने किए ट्वीट
अभिषेक ने ट्विटर पर लिखा है, ‘मेरे पिता का आखिरी कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है और वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं। अब वे घर में रहेंगे और आराम करेंगे। सभी की दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।’
जबकि स्वयं अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में लिखा, ‘मेरा कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया थाl अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मैं सेल्फ-आइसोलेशन में घर पर हूं। सर्वशक्तिमान की कृपा, मां, बाबूजी के आशीर्वाद, निकटवर्ती, दोस्तों और प्रशंसकों की फैंस की प्रार्थना और नानावटी में में उत्कृष्ट देखभाल और ने इस दिन को देखना मेरे लिए संभव बना दिया।’
अभिषेक को अभी अस्पताल में रहना होगा
अभिषेक ने अगले ट्वीट में अपनी हेल्थ अपडेट भी दी है। उन्होंने लिखा है, ‘दुर्भाग्य से कुछ कॉमरेडिटी के कारण मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं और अभी अस्पताल में ही रहूंगा। मेरे परिवार के लिए सतत दुआ और प्रार्थनाओं के लिए आपका एक बार फिर शुक्रिया। बहुत विनम्र और आभारी। मैं इसे हरा दूंगा और स्वस्थ होकर लौटूंगा।’