विशाखापत्तनम का शिपयार्ड और क्रेन जिसने ले ली 11 लोगों की जान

विशाखापतनम, 01 अगस्त। आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में एक क्रेन गिर गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप घायल है। विशाखापत्तनम के जिला कलेक्टर विनय चंद ने हादसे की की पुष्टि की है।  पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार मीणा ने बताया कि हादसा दोपहर 12 बजे हुआ। एक ट्रेड यूनियन के लीडर के अनुसार हादसा क्रेन ओवरलोड की वजप से हुआ।

पुलिस के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब क्रेन की मरम्मत का काम चल रहा था। अफसर और क्रेन के ऑपरेटर्स उसका मुआयना करने गए थे। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि ट्रेन के नीचे कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है। यह जानने के लिए कि हादसे के वक्त वहां कितने लोग थे, शिपयार्ड के अधिकारी उपस्थिति पत्रक से जानकारी ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *