भोपाल, 30 जुलाई। खुद को प्रदेश के बच्चों का मामा कहने वाले CM शिवराज सिंह को भोपाल की एक गृहिणी ने पत्र लिखा रक्षाबंधन पर अनोखी गिफ्ट मांगी है। CM की इस बहन ने शिवराज सिंह चौहान को एक भावनात्मक पत्र लिखकर निराशा जहिर की है कि जीजा जी की काल्पनिक वेतनवृद्धि से बहन का घर नहीं चलेगा।
राजधानी के बाग़ मुग़लिया इलाके में रहने वाली नीलम तिवारी के पति उमाशंकर तिवारी नाप तौल विभाग में सहायक ग्रेड-2 के पद पर सेवारत हैं। नीलम ने पोस्टकार्ड पर लिखे पत्र में लिखा है
“प्यारे भैया-वेतन वृद्धि मांगी है, इसे लड़ाई न समझना। आपके जीजा जी की काल्पनिक वेतन वृद्धि से पेट नहीं भरता है और न ही परिवार चलता है। महंगाई बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन के कारण सबकुछ बंद है, लेकिन मकान से लेकर गाड़ी, टीवी, फोन और अन्य किस्त तो भरना ही है। पेट के लिए रोज खाना भी चाहिए। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए पढ़ाना भी जरूरी है। ऐसे में उनकी कॉपी किताबें और स्कूल की फीस भी भरना है। आप हमारे भैया हैं, तो इस रक्षाबंधन पर हम बहनों को अपने जीजा जी की वेतन वृद्धि का उपहार दे दें। गौरतलब है कि इस बार मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह ने घोषणा की है कि प्रदेश सरकार के अधिकारी-कर्मचारियों को वेतन वृद्धि आभासी तौर पर दी जाएगी। उनकी वेतन वृद्धि लागू तो जुलाई से ही मानी जाएगी, लेकिन इसका वास्तविक लाभ कोरोना की वजह से जन्मा आर्थिक संकट समाप्त होने के बाद ही मिल सकेगा।