गुना, 29 जुलाई 2020। जिले के आरोन कस्बे में आयोजित कांग्रेस के एक कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवर्धन सिंह को अजीबोगरीब वाक़ये का सामना करना पड़ा। दरअसल कांग्रेस के इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिगिव्जय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह कांग्रेस सरकार के विकास कार्यों का बखान करते हुए कम बिजली बिलों, ऋण माफी आदि कार्यों का बखान कर रहे थे। इसी दौरान एक ग्रामीण ने उन्हें पहले तो भरोसा दिलाया कि प्रदेश में जल्द ही कांग्रेस की सरकार एक बार फिर बनेगी। सुनर जयवर्धन खुश हो गए, लेकिन तभी बुजुर्ग आगे बोलने लगे कि इस बार बुजुर्ग कमलनाथ जी को CM नहीं बनाना चाहे किसी को भी बना देना। अचानक यह सुनकर जयवर्धन सिंह सकपका गए। उन्होने बुजर्ग को चुप कराने की कोशिश की, बमुश्किल ग्रामीण बुजुर्ग चुप हुए, लेकिन वीडियो अब वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की 26 सीटों पर विधानसभा उपचुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस को कार्यकर्ताओं से ऐसे वाकयों से दो-चार होना पड़ा रहा है। बुजुर्ग और जयवर्धन सिंह की उक्त चर्चा का वीडियो सोशल मीडिया पर चटखारों के साथ चर्चा में है। इससे पहले नकुलनाथ का यह बयान भी चर्चा में आ चुका है, जिसमें उन्होंने इस बार कांग्रेस का नेतृत्व खुद अपने हाथों में लेने का ऐलान करते हुए जयवर्धन सिंह और सचिन यादव सरीखे युवा राजनेताओं को अपने नेतृत्व में पार्टी का अभियान आगे बढ़ाने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि आरोंन कस्बा जयवर्धनसिंह के निर्वाचन क्षैत्र राधौगढ़ का एक भाग है। जयवर्धन सिहं के साथ इस दौरे में पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह भी थे।