देवास, 30 जुलाई। मध्यप्रदेश में गुना में कुछ दिन पहले किसान परिवार के पुलिस के सामने जहर पीकर जान देने के हादसे के बाद देवास के सतवास गांव नें गुरुवार को एक और किसान महिला ने आत्मदाह की कोशिश की। महिला के परिवार के विरुद्ध सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का आरोप था और पुलिस व प्रशासनिक अमला अतिक्रमण हटाने आया था। जमीन पर फसल खड़ी थी, खेत में JCB के घुसते ही महिला ने खुद पर कैरोसिन उडेल कर आग लगा ली। अतिक्रमण हटाने गए अमले ने महिला को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन महिला करीब 20 फीसदी तक झुलस गई। महिला का इलाज इंदौर में किया जा रहा है।
पीड़ित महिला के पति ने आरोप लगाया कि सरकारी अधिकारियों ने उसके खेत से जोड़ने वाली सड़क को काटने की कोशिश की है, जिससे उसका परिवार परेशान है। घटना के बारे में देवास के ASP ने बताया कि महिला को हल्के जख्म आए हैं और स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया है, जहां वह ख़तरे से बाहर है। आत्मदाह की कोशिश के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर गुस्साए ग्रामीणों ने हमला भी किया जिससे कुछ कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस ने हमलावरों के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया।