ग्वालियर,
29 जुलाई। उपचुनाव
के दौरान कांग्रेस के लिए ग्वालियर-चंबल में करो या मरो के हालात हैं। खुद पूर्व CM यहां डेरा डाल कर चुनाव प्रबंधन का काम
संभालने की रणनीति बना चुके है। अंचल में सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद कांग्रेस
का शक्ति संतुलन दिग्विजय सिंह खेमें के पक्ष में बन गया है। कमलनाथ अंचल में अपना
प्रभाव बढ़ाने की जुगत में लगे हुए है। इसके लिए लगातार उनके खास सिपहसालार
ग्वालियर के दौरे कर रहे हैं। इसी सिलसिले में पार्टी प्रवक्ता PC शर्मा सोमवार-मंगलवार को ग्वालियर
प्रवास पर थे। इस दौरान पार्टी की खेमेबाजी तो साफ नज़र आ ही रही थी, इसके साथ ही
दो गुटों में शर्मा के सामने ही मारपीट की नौबत आगई। यहां तक कि एक गुट ने इस
संबंध में पुलिस को शिकायत भी कर दी है।
दरअसल
युवक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा मंगलवार रात पड़ाव थाने पहुंचे और एक
शिकायती आवेदन दिया। राकेश शर्मा की शिकायत है कि कांग्रेस दफ्तर में पूर्व मंत्री
और ग्वालियर पूर्व सीट के लिए उपचुनाव प्रभारी पीसी शर्मा के सामने ही कांग्रेस के
पूर्व मंडल अध्यक्ष दलवीर सिंह गुर्जर ने उनके साथ गालीग़लौज और मारपीट की थी। उसके
बाद देर शाम जब वो मंत्री पीसी शर्मा से मिलने होटल परिसर पहुंचे तो वहां भी पूर्व
मंडल अध्यक्ष दलवीर सिंह गुर्जर ने उसके साथ गालीगलौज़ की थी। राकेश ने बताया कि
दलवीर ने 10-12 लोगों को बुलाकर उसके साथ झूमा झटकी कराई और जान से मारने की धमकी
दी।
पुलिस को फोन लगाया तो पड़ाव थाना की डायल-100 होटल
पहुंची और राकेश शर्मा पुलिस के साथ पड़ाव थाने पहुंच गए। राकेश का कहना है कि
उन्होंने कांग्रेस के एक पदाधिकारी की नियुक्ति को लेकर पूर्वमंत्री पीसी शर्मा से
आपत्ति जताई थी। इसी बात को लेकर दलवीर गुर्जर और उनके साथी विवाद कर रहे हैं।
राकेश का आरोप है कि दलवीर ने कांग्रस नेता मितेंद्र दर्शन सिंह के इशारे पर उसके
साथ बदसुलूकी की है। गौरतलब है कि मितेंद्र दर्शन सिंह उपचुनाव में ग्वालियर पूर्व
से कांग्रेस टिकट के दावेदार हैं। फिलहाल पुलिस ने शिकायती की जांच शुरू कर दी है।