ग्वालियर, २१ जुलाई। शहर से तकरीबन 80 किलोमीटर दूर भितरवार थाना क्षेत्र में स्थित धूमेश्वर मंदिर पर दर्शन करने गए ग्वालियर के तीन किशोरों की सिंध नदी में डूबने से मौत हो गई। नदी के किनारे युवकों के कपड़े रखे मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम को सक्रिय किया गया। करीब ५ घंटे तक खोजबीन करने के बाद इनकी की डेड बॉडी मिल सकी। भितरवार थाना पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को पीएम के लिये रवाना कर मर्ग कायम कर लिया। प्रकरण जांच में ले लिया हैं।

पता चला है कि प्राचीन धूमेश्वर महादेव मंदिर सावन के सोमवार एवं सोमवती अमावस्या का पर होने के कारण गत रोज ग्वालियर से दर्शन करने के लिए तीन युवक धूमेश्वर गए थे। इनमें पारस विहार कॉलोनी नाका चंद्रबदनी पर रहने वाले हर्षित उर्फ हैप्पी शर्मा, दीपक प्रजापति और विशाल चौरसिया मोटरसाइकिल से धूमेश्वर महादेव मंदिर के लिए सोमवार को निकले थे। तीनों दोस्तों ने धूमेश्वर मंदिर पर दर्शन के लिए। उसके बाद भी पास में बहने वाली सिंध नदी पर चले गए जहां एक-एक करके वह गहरे पानी में समा गए।

बताया जाता है मंदिर के आगे नदी में पानी झरने के रूप में करीब 100 फुट से अधिक नीचे गिरता हैं संभावना है कि नहाने के दौरान यह तीनों युवक अंजाने में इसी हिस्से में आ गये और यह बड़ा हादसा हो गया लेकिन पुलिस तैनात होने के बावजूद यह घटना हो गई इससे पुलिस की कार्यविधि पर भी सवालिया निशान लगते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *