राघव शिवहरे
ग्वालियर, 20 जुलाई। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी मे आए ग्वालियर पूर्व के Ex-MLA मुन्नालाल गोयल का दर्द CM शिवराज सिंह के सामने छलक उठा। मुन्नालाल ने CM को बताया कि अमृत योजना के कारण उनके विधानसभा क्षेत्र में 50 से 60 सड़कें खुदी हुई पड़ी हैं। संबंधित विभाग ने सड़क खोदने के बाद उन्हें दुरुस्त नहीं किया है। इसकी वजह सीवर लाइन भी जगह-जगह टूट गई है, नतीजतन लोग परेशान हैं, और आक्रोश का इज़हार कर रहे हैं। Ex-MLA गोयल ने CM शिवराज से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि जारी करें ताकि पेंडिंग काम पूरे किए जा सकें।
गौरतलब है कि CM शिवराज सिंह चौहान सोमवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अनुज के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने अल्प प्रवास पर ग्वालियर आए थे। विमानतल पर पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल ने सीएम से अपनी शिकायत दर्ज कराई। गोयल ने कहा कि क्षेत्र की जनता उन पर गुस्सा जाहिर करत है तो उन्हें मजबूरी में अधिकारियों को अपनी भावनाओं से अवगत कराना पड़ता है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि उनके पास पैसे नहीं हैं।
मुन्नालाल पर हुआ था हमला, काम नहीं हुए पड़ सकता है चुनाव पर असर
गौरतलब है कि Ex-MLA गोयल पर पिछले दिनों सिरौल इलाके में हमला भी किया गया था। उन्होंने कहा कि बुनियादी जरूरतों के लिए लोगों का गुस्सा होना स्वाभाविक है। गोयल ने बताया कि कई बार अधिकारियों को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हुआ। इसका असर सीधे-सीधे उपचुनाव पर पड़ सकता है। गौरतलब है कि सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल इससे पहले भी यह को विकास कार्यों के लिए राशि जारी करने की मांग कर चुके हैं।