ग्वालियर, 20 जुलाई। ग्वालियर में आई कोरोना संक्रमित मरीजों की बाढ़ के मैनेजमेंट के लिए ऑनलाइन ऐप तैयार कर लिया गया है। इस ऐप के ज़रिए  इंसिडेंट कमांडर किसी भी वक्त जान सकेंगे कि किस अस्पताल कितने बैड खाली हैं। COVID-19 Management System ऐप पर ऑनलाईन जाते ही रीयलटाइम पता चल सकेगा कि जिस जगह मरीज पाए गए हैं उसके आसपास किस अस्पताल में कितने बैड खाली हैं, और कितने हाल ही में बरे गए हैं। इंसीडेंट कमांडर पोर्टल पर ही मरीजों के लिए बेड भी बुक करा सकेंगे।

किसी कम्युनिटी में मरीज पाए जाने पर इंसीडेंट कमांडर को इस फेसले के लिए ख़ासी मशक्कत करना पड़ती थी, मरीजों को किस असप्ताल में भेजा जाए। हर अस्पताल में अलग-अलग- फोन करने के बाद भी खाली बैड की स्थिति साफ नहीं हो पाती थी। स्मार्ट सिटी ग्वालियर के कंट्रोल कमांड सेंटर में इसके लिए COVID-19 Management System ऐप औऱ पोर्टल तैयार किया गया है। इस ऐप के जरिए शहर के उन सभी अस्पतालों को पोर्टल से जोड़ा गया है, जहां COVID-19 के मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई है, और आइसोलेशन-क्वारंटाइन वार्ड स्थापित किए गए हैं। इन संस्थानों को पॉजिटिव मरीजों की आमद, रिकवर्ड मरीजों के जाने बाद रिक्त हुए बेड, और कुल खाली बेड की संख्या को लगातार रीयलटाइम अपडेट करते रहने की हिदायत दी गई है। ऐप में पोर्टल पर होम आइसोलेशन-क्वारंटाइन मरीजों की संख्या भी अपडेट कराई जा रही है, ताकि इंसीडेंट कमांडर को तत्काल सही जानकारी मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *