ग्वालियर, 20 जुलाई। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व CM और कांग्रेस नेता कमलनाथ के इस दावे को ख़ुशफ़हमी क़रार दिया है जिसमें कमलनाथ ने पार्टी के विधायकों को अगली बैठक के लिए राजभवन में ही आने का भरोसा दिलाया था। CM शिवराज सिंह सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर के अनुज अजय प्रताम सिंह का 18 जुलाई को दिल्ली में असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने केंद्रीय मंत्री के निवासपर ग्वालियर पहुंचे थे।
मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सुबह ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आर्यनगर स्थित पैतृक निवास पर पहुंचे। CM ने केंद्रीय मंत्री के अनुज अजय प्रताप सिंह के असामयिक निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। केंद्रीय मंत्री तोमर के निवास से वापसी के दौरान CM ने पूर्व CM कमलनाथ के दावे पर तंज कसा। गौरातलब है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में रविवार को विधायकों को विदाई देते वक्त कमलनाथ ने दावा किया था पार्टी उपचुनाव में जीत कर एक बार फिर वापसी करेगी और प्रदेश में सरकार फिर कांग्रेस की होगी। कमलनाथ ने विधायकों को विश्वास दिलाया कि विधायक दल की अगली बठक का आयोजन अब राजभवन में ही होगा। CM शिवराज सिंह ने कमलनाथ के इस दावे पर व्यंग करते हुए उर्दू के मशहूर शायर मिर्ज़ा ग़ालिब का शेर का पिछला हिस्सा कहा, “दिल के बहलाने को ग़ालिब ये ख़याल अच्छा है”. ज्ञात हो कि शेर का पहला हिस्सा है कि, “सबको मालूम है जन्नत की हक़ीकत लेकिन…”
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री तोमर के अनुज अजय प्रताप सिंह तोमर कुछ समय से गले और फेंफड़े के कैंसर से पीडित थे। केंद्रीय मंत्री तोमर उन्हें इलाज के लिए अपने दिल्ली स्थित निवासर पर ही ले गए थे। शनिवार को इलाज के दौरान उनका असामयिक निधन हो गया।