भोपाल। शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अब विवाह के कई शुभ मुहूर्त आ रहे हैं। अगले महिने दो मई से जून तक जमकर शादियां होगी। इस दौरान शादी के लिए कई शुभ मुहूर्त आ रहे हैं। गुरु के अस्त होने के बाद विवाह मुहूर्त की शुभ तिथियां अब तक नहीं थीं। अब गुरु का उदय 29 अप्रैल को हो चुका है। इसके बाद विवाह मुहूर्तों की शुरुआत दो मई से हो जाएगी।
राजधानी के ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, विवाह कार्य के लिए गुरु और शुक्र दोनों का उदित होना जरूरी है। दोनों में से अगर कोई एक भी ग्रह अस्त होता है तो विवाह कार्य नहीं होते हैं। दो मई से विवाह मुहूर्त हैं, जो जून तक चलेंगे। इस वर्ष नवंबर व दिसंबर में भी अधिक विवाह मुहूर्त हैं। इससे शहर के बाजारों में ग्राहकों से चहल-पहल रहेगी। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार विवाह जैसे मांगलिक काम के लिए खरमास न होने के साथ-साथ गुरु ग्रह का उदय होना बेहद जरूरी होता है। मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। शास्त्रों के अनुसार खरमास समाप्त होते ही मांगलिक और शुभ कार्य होना शुरू हो जाता है लेकिन इस साल 14 अप्रैल को खरमास समाप्त होने के बाद भी इस माह शादी-विवाह, मुंडन, छेदन जैसे मांगलिक काम नहीं होंगे।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, सनातन धर्म में साढ़े तीन मुहूर्त को अबूझ मुहूर्त की मान्यता दी गई है। जिनमें किसी भी प्रकार के अन्य मुहूर्त पर विचार किए बिना ही विवाह जैसे शुभ व मांगलिक कार्य संपन्न किए जा सकते हैं। शास्त्रानुसार ये तीन मुहूर्त हैं विजयादशमी, अक्षय तृतीया एवं कार्तिक शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा का अर्द्धभाग। ये सभी तिथियां स्वयंसिद्ध मुहूर्त की श्रेणी में आती हैं। अत: इन तिथियों अन्य किसी मुहूर्त पर विचार किए बिना ही शुभ एवं मांगलिक कार्य जैसे विवाह, मुंडन, नामकरण, व्रत उद्यापन, गृहप्रवेश आदि संपन्न किए जा सकते हैं। लेकिन इस बार अक्षय तृतीया पर भोपाल, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, सीहोर में 500 ही विवाह हुए। हर वर्ष सिर्फ भोपाल में अक्षय तृतीया पर दो हजार तक विवाह होते थे।ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, सनातन धर्म में साढ़े तीन मुहूर्त को अबूझ मुहूर्त की मान्यता दी गई है। जिनमें किसी भी प्रकार के अन्य मुहूर्त पर विचार किए बिना ही विवाह जैसे शुभ व मांगलिक कार्य संपन्न किए जा सकते हैं।
विवाह मुहूर्त की तिथियां इस प्रकार है- दो, छह, आठ, नौ, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29, 30 मई है। वहीं जून में एक, तीन, पांच, सात, 11, 12, 13, 16, 22, 23, 25, 26, 28 जून को शादी के शुभ मुहूर्त है।