ग्वालियर, 29 जून। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता अनुराधा सिंह ने आरोप लगाया है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत बिगड़ चुकी है। महंगाई ने गरीबों के साथ ही मध्यम और निम्न मध्यमवर्ग की कमर तोड़ दी है। लोग पानी जैसी बुनियादी समस्या से जूझ रहे हैं। अनुराधा ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए चिंता जताई कि अंचल में लिंगानुपात पूर्व से ही असंतुलित है, ऊपर से महिला उत्पीड़न की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है। कांग्रेस प्रवक्ता अनुराधा सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदेश की वर्तमान सरकार के प्रतिनिधि झूठी वाहवाही करने-कराने में व्यस्त है।
दावा–कांग्रेस ही बनाएगी नगर सरकार, जनता ने दे दिया संकेत
कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता अनुराधा सिंह ने बुधवार को ग्वालियर के पार्टी कार्यालय में संवाद माध्यमों से चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि लोग इस सरकार से तंग आ चुके हैं। अनुराधा सिंह ने दावा किया कि संगीतधानी की नगर सरकार गठन के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों को मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता का दावा है कि इस बार नगर निगम पर कांग्रेस की परिषद स्थापित होगी। अनुराधा ने उम्मीद जताई है कि महापौर भी कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी डॉ.शोभा सिकरवार ही बनेंगीं।
संवाद माध्यमों से हुई चर्चा में अनुराधा ने बताया कि जनता के असली मुद्दे सत्तारूढ़ भाजपा के पटल से गायब हैं। सड़क-सीवर, पानी और बिजली जैसी समस्याओं से लोग रोज दो-चार हो रहे हैं। महिलाओं को प्रदेश में हर जगह पानी के लिए मशक्कत करते देखा जा सकता है। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता अनुराधा सिंह ने दावा किया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कुशासन को इस बार चुनाव में कड़ी चुनौती मिल रही है। कांग्रेस लगभग हर जिले में अपना अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है।