ग्वालियर, 29 जून। शहर में नौ वर्षीय अबोध कन्या से दुष्कर्म कर भागे आरोपी कल्ला राठोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने बुधवार को पारितोषिक बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया है। कल्ला की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। दो दल उत्तरप्रदेश भेजे गए हैं। शहर भर के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि संदेही के भागने का मार्ग निर्धारित किया जा सके। पुलिस का दावा है कि आरोपी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

 

रिश्ते के बाबा ने आइस्क्रीम का लालच दे अबोध कन्या को बनाया शिकार

– हजीरा स्थित यादव धर्मकांटा निवासी नौ वर्षीय अबोध बालिका के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं।

– बालिका 26 जून की दोपहर घर के पास स्कूल के बाहर अपने 12 वर्षीय भाई के साथ खेल रही थी। भाई अकेला घर लौटा तो परिजन ने बच्ची के बारे में पूछा।

– भाई ने बताया कि उसे कल्ला बाबा उर्फ कल्लू राठौर आइसक्रीम दिलाने ले गए थे।

– कल्लू राठौर बालिका पिता का मामा है, इस तरह पीड़िता का रिश्ते में  दादा होने के कारण वह विश्वास करते हुए उसके साथ चली गई।

– कई घंटों तक बालिका न लौटी और न ही उसका पड़ोसी, रिश्तेदारों और पहचान वाले परिवारों में कोई सुराग नहीं मिला तो परिजन ने अपने स्तर पर तलाश प्रारंभ की।

– पीड़िता के परिजन जब कल्ला के घर पहुंचे तो उसने बताया कि आइसक्रीम और चॉकलेट लेकर वह लौट गई थी। परिजन इसके बाद हजीरा थाने पहुंचे। पुलिस ने उनकी शिकायत पर अपहरण का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रांभ कर दी।

– मंगलवार सुबह पीड़िता का अर्द्धनग्न शव घर से कुछ ही दूरी पर यादव धर्मकांटा नए पुल के पास झाड़ियों में मिला। पीड़िता की स्थितियों से स्पष्ट हुआ कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। अपहरणकर्ता ने इसके बाद पत्थर से मुंह कुचलकर हत्या कर दी है। पास ही रक्तरंजित हत्या का हथियार बना पत्थर भी मिला गया।

CCTV  फुटेज खंगाले तो कल्ला के साथ दिखाई दी पीड़िता
– विवेचना में जुटी पुलिस ने आसपास के CCTV कैमरे खंगाले तो बच्ची को उसके ही पिता का मामा कल्ला राठौर हाथ पकड़कर ले जाता दिखाई दे गया। इससे बच्ची के भाई के कथन की भी पुष्टि हो गई थी। फुटेज में आने की सूचना मिलते ही आरोपी कल्ला फ़रार हो गया।

– तलाश में जुटी पुलिस ने उसके पकड़े जाने पर पहले 10 हजार और अब 25 हजार रुपए का पारितोषिक घोषित कर दिया है। थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने बताया कि पुलिस के अलग-अलग दल आरोपी की तलाश में उत्तरप्रदेश तक दबिश दे रही हैं। शीघ्र ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *