ग्वालियर, 16 जून।  नगर निगम चुनाव एक बार फिर शहर का चुनावी माहौल गर्म हो गया है चुनाव प्रचार में महिला प्रत्याशी पुरुष प्रत्याशियों से कहीं आगे चल रही है। इसी क्रम में वार्ड 58 में कॉन्ग्रेस प्रत्याशी बबीता अग्रवाल ने क्षेत्र की महिलाओं के साथ सघन जनसंपर्क किया। उनके साथ महापौर पद की प्रत्याशी शोभा सिकरवार भी मौजूद  रहीं। प्रत्याशियों ने हरिशंकर पुरम, श्रीराम कॉलोनी, नवाब का लोन, गणेश पार्क आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।

ग्वालियर नगरनिगम के वार्ड-58 की कांग्रेस प्रत्याशी बबीता अग्रवाल ने क्षेत्र के नागरिकों के द्वार जाकर संपर्क किया और  भरोसा दिलाया कि जन  समस्याओं के समाधान के लिए सदेव उपलब्ध रहेंगी। बबीता अग्रवाल कांग्रेस की कर्मठ कार्यकर्ता रही हैं। उनकी साफ और ईमानदार छवि को देखते हुए वार्ड के लोगों ने उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देने का वचन दिया है। जनसंपर्क में बबीता अग्रवाल ने कहा कि वे लोगों के विश्वास पर खरी उतरेंगी। बबीता अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र में अभी कई स्थानों पर सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी समस्याएं हैं, इनके लिए वह नगर निगम के अफसरों से बात करके समाधान कराएंगी। सतदाताओं के साथ संपर्क में कांग्रेस प्रत्याशी बीबीता अग्रवाल के साथ ममता कटारे, नीतू शर्मा हिमांशु कक्का जी, प्रमोद जैन आदि पार्टी कार्यकर्ता भी थे।

कांग्रेस प्रत्याशी बबीता ने जनसंपर्क के दौरान संवाद माध्यमों से चर्चा करते हुए कहा कि वार्ड के नागरिकों की बुनियादी समस्याओं से मुक्ति दिलाना ही उनकी प्राथमिकता है। वार्ड में साफ-सफाई की व्यवस्थाएं भी दुरुस्त की जाएंगीं। वह सुनिश्चित करेंगीं कि नगरनिगम के सफाई कर्मी नियमित रूप से वार्ड को साफ और स्वच्छ रखें। वार्ड-58 से कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी बबीता अग्रवाल के साथ महापौर पद के पार्टी की प्रत्याशी डॉ.शोभा सिकरवार भी रहीं। दोनों ने ही पार्टी की मजबूती के लिए लोगों से समर्थन मांगा और उन्हें उनके विश्वास पर खरा उतरने का भरोसा भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *