पूर्व IPS की राजनीतिज्ञ बहू ने मृत्यु से 2 दिन पूर्व जेठानी को भेजा था संदेश–मैं टूट गई हूं

बांदा, 28 अप्रेल। उत्तरप्रदेश के बांदा जिले में बुधवार को जिला पंचायत सदस्य और भाजपा महिला मोर्चे की जिला महामंत्री श्वेता सिंह गौर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला। बांदा के इंद्रा नगर स्थित आवास में रह रही श्वेता सिंह जिले के जसपुरा क्षेत्र के वार्ड-12 से भाजपा की जिला पंचायत सदस्य थीं। उनके ससुर भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। मृत्यु से दो दिन पूर्व श्वेता सिंह ने अपनी जेठानी को भेजा था संदेश….

इन दिनों अगर मेरे साथ कुछ होता है इन सबका जिम्मेदार मेरा पति दीपक सिंह होगा। मैं जिंदा रही तो मिलूंगी, नहीं तो आने वाले समय के लिए अब किसी से कुछ नहीं कह पाऊंगी। मैं टूट गई हूं। मुझे रोज-रोज सताया जा रहा है। मुझे इतना टॉर्चर किया जा रहा है कि लगता है खुद ही कुछ कर लूं’। यह मैसेज बांदा में पूर्व IPS राज बहादुर सिंह की बहू और जिला पंचायत सदस्य श्वेता गौर ने मौत से दो दिन पहले अपनी जेठानी को किया था। बुधवार को श्वेता का फंदे से लटकता हुआ शव मिला।

बेटी बोली­–पापा, बाबा मां को बेटा न होने के लिए टॉर्चर करते थे

श्वेता सिंह का बड़ी बेटी गौरी सिंह ने बताया कि पापा ने मम्मी के साथ बहुत बुरा किया। लखनऊ में कहा था कि तुम्हारी मां को बांदा जाकर मार डालूंगा। सुबकते हुए भी गौरी का आक्रोश फूट पड़ा–दादी, बाबा, चाचा सबको जेल भिजवाएंगे। सबने मेरी मां को ताने मार-मार कर मार डाला। सभी मां को बुरा-बुरा बोलते थे और गालियां देते थे। बाबा पापा से कहते थे कि हम बहनों को सरकारी स्कूल में पढ़ाओ। मां को तलाक दे दो, दूसरी शादी कर लो। उन्हें लड़का चाहिए था। पापा और बाबा मां को टॉर्चर करते थे। दोनों बेटियों ने बताया कि बुधवार को स्कूल जाने से पहले पापा ने कहा था ‘तुम्हारी मां तुम्हें मरी मिलेगी। पापा और बाबा के रुतबे को देखते हुए बेटियों ने मां की आत्मा को न्याय दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।

पति, जेठ और सास-ससुर के विरुद्ध दहेज हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध, किंतु कोई गिरफ्तार नहीं ​​​​​​
श्वेता की संदिग्ध मृत्यु के प्रकरण में पति, जेठ और सास-ससुर के विरुद्ध दहेज हत्या और घरेलू उत्पीड़न का प्रकरण तो पंजीबद्ध कर लिया गया, किंतु, आरोपी पति भाजपा नेता दीपक फरार है जबकि सास-ससुर और जेठ घर पर ही हैं। पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। भाजपा की महिला मोर्चा की महामंत्री रह चुकीं श्वेता के शव के अंतिम संस्कार पर भी गुरुवार सुबह हंगामा हुआ। मायके पक्ष ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इसे लेकर ससुराल और मायके पक्ष में झड़प हुई। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौके पर पहुंचे। आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही मायके वाले अंतिम संस्कार को तैयार हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *