ग्वालियर, 27 अप्रेल। शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र मे घोसीपुरा नैरोगैज के स्टेशन के पास बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली की ठोकर से स्कूटर उछल कर दूर जा गिरा। सड़क पर गिरे स्कूटर चला रहे बच्चों को बचाने के स्थान पर ट्रैक्टर चालक कुचलता हुआ भाग गया। दुर्घटना में बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बहोड़ापुर क्षेत्र में झाड़ू वाले मोहल्ले में रहने वाले चचेरे भाई रेहान और आलिम को स्कूटर चलाने का शौक था। दोपहर में घर के लोग आराम करने लगे तब आलिम ने स्कूटर निकाला और रेहान को पीछे बैठा कर सड़क पर निकल पड़ा। घोसीपुरा स्टेशन की तरफ आ रहे तेज गति के ट्रैक्टर चालक ने सामने से ही स्कूटर को टक्कर मार दी और बच्चों के सिर बुरी तरह कुचलते हुए भाग खड़ा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बहोड़ापुर पुलिस थाने की टीम ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है।
परिजन को पता ही नहीं था कि उनके बच्चे हुए दुर्घटना का शिकार
दुर्घटना की सूचना मिलते ही झाड़ू वाला मोहल्ला में शोक व्याप्त हो गया स्कूटर चलाने के शौक में घर से निकले बच्चों को नहीं पता था कि रास्ते में मौत उनका इंतजार कर रही थी। दुरघटना की सूचना परिजन को करीब एक घंटे बाद पड़ोसियों ने दी।