
ग्वालियर, 07 अप्रेल। मुरार के काशीपुरा में एक झोलाछाप चिकित्सक दो वर्षों से विवाहिता को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म कर रहा था। शक होनो पर महिला के दूसरे पड़ोसी ने रंगे हाथ पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने ठरकी झोलाछाप चिकित्सक को जमकर धुलाई की औऱ पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है।
उपनगर मुरार के काशीपुरा में रहने वाली एक महिला कोरोना काल 2020 के लॉकडउन में पेट की तकलीफ के लिए पड़ोसी झोलाछाप चिकित्सक वीरेंद्र कौशल के औषधालय पर गई थी। झोलाछाप कौशल से मिली औषधि खाने के बाद पीड़ा थोड़ा और बढ़ गई। इस पर वह पुनः वीरेंद्र कौशल के औषधालय पहुंची। इस कौशल नें उसे पेय औषधि दी। इसे पीते ही पीड़िता बेसुध हो गई। पीड़िता की अचेतनावस्था का लाभ ले वीरेंद्र कौशल ने दुष्कर्म किया, साथ इस अवस्था की वीडियो और फोटो खींच लिए। इसके पश्चात वीरेंद्र ने महिला को औषधालय पर बुलाकर फोटो-वीडियो दिखाए और ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने के लिए विवश कर दिया। आरोपी लगभग दो वर्ष तक लगातार पीड़िता को फोन से औषधालय बुलाकर दुष्कर्म करता रहा।
दूसरे पड़ोसी को हुई शंका, गुप्त निगरानी की और रंगे हाथ पकड़ा
विगत बुधवार को भी झोलाछाप चिकित्सक वीरेंद्र कौशल ने पीड़िता को फोन कर औषधालय बुलाया। गुप्तरूप से निगरानी कर रहे पड़ोसी ने आरोपी को दुष्कर्म आरंभ करते ही रंगेहाथ पकड़ लिया। आवाज देकर मोहल्ले के दूसरे नागरिकों को भी बुला लिया। सबने मिल कर आरोपी की जमकर धुनाई की, इसके बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी झोलाछाप चिकित्सक वीरेंद्र कौशल के विरुद्ध दुष्कर्म, धमकी देने, ब्लैकमेल करने समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरिफ्तार कर लिया।