ग्वालियर, 24 मार्च। भूमि की नाप करने पहुंची प्रशासनिक दल के पटवारी के एक परिवार के लोगों ने लातों-घूंसों व जूतों से पिटाई की। दबंगों के डर से तहसीलदार समेत पूरा दल नपाई के बिना ही लौट आया। पुरानी छावनी पुलिस थाने में शकायत पंजीबद्ध कराने पहुंचे तहसीलदार ने बताया कि आक्रमणकारियों ने धमकी दी थी कि नपाई की तो गोली मार देंगे। पुलिस ने पटवारी की शिकायत पर चार आक्रमणकारियों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा और जान से मारने की धमकी की प्राथमिकी पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
शहर में पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के गंगा मालनपुर में बुधवार को तहसीलदार विजय कुमार त्यागी व पटवारी दिनेश कुशवाह टीम के साथ सर्वे क्रमांक 625 का सीमांकन करने गए थे। टीम ने फीता डाला तो जाटव मोहल्ला में रहने वाला प्रीतम जाटव, मलखान, कल्लू, लाखन और सूरज जाटव आ गए। टारों ने भूमि की नपाई का विरोध किया, प्रशासनिक दल ने समझाया कि शासकीय काम है, रोकना ठीक नहीं है। इस पर आरोपी भड़क गए और नपाई कर रहे पटवारी दिनेश कुशवाह को धक्के मार कर घर से बाहर निकाला और सड़क पर पटक कर लातें-घूंसे व जूते बरसा दिए। जब टीम ने बताया कि तहसीलदार भी साथ हैं, मार-पिटाई पर कार्रवाई की जाएगी। इस पर मारपीट करने वाले और उग्र हो गए और प्रशासन के दल को धमकी दी कि नपाई छोड़कर नहीं भागे तो गोली मार देंगे।