


ग्वालियर, 24 मार्च। पुलिस ने केले के ट्रक में छिपाया गया आठ क्विंटल 88 किलोग्राम गांजा बरामद किया। लगभग एक करोड़ रूपये का गांजा 37 प्लास्टिक के बोरों में भर कर ट्रक पर लादा गया था। गांजे को छिपाने के लिए बोरों के ऊपर केलों की गुच्छे इस तरह रखे गए थे कि बाहर से देखने पर ट्रक केलों से लदाफंदा दिखाई दे रहा था। पुलिस ने अवैध गांजा और ट्रक जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले की प्राथमिकी मादक द्रव्य अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
बुधवार रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकअमित सांघी को गुप्तचर से सूचना मिली थी कि थाना झांसीरोड क्षेत्र स्थित विक्की फैक्ट्री तिराहा के आगे शिवपुरी लिंक रोड पर खड़े एक ट्रक में केलों के गुच्छो के नीचे छिपाकर अवैध रूप से गांजा ले जाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सांघी ने अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश डण्डोतिया के नेतृत्व में झांसीरोड की पुलिस बल कार्रवाई के निर्देश दिए।
केले के गुच्छों में छिपाकर हैदराबाद से आगरा जा रहा था गांजा
गुप्तचर की सूचना का सत्यापन होते ही दल वहां पहुंचा और शिवपुरी लिंक रोड फोरेस्ट डिपो के पास खड़े ट्रक में बैठे तीन आरोपियों को हिरासत में ले ट्रक की तलाशी ली गई। ट्रक में लदे केलो के गुच्छे हटते ही उनके नीचे रखे 37 बोरे दिखाई दिए जिनमं गांजा भरा हुआ थी। तौले जाने पर प्रत्येक बोरे में 24-24 किलोग्राम गांजा मिला। इस तरह कुल आठ क्विंटल 88 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ रुपए है।
पकड़े गये तीनों आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह केले के ट्रक में गांजे की बोरियां भरकर हैदराबाद (आध्रप्रदेश) से आगरा ले जा रहे थे।