चाबी बिना बुलेट का इंजिन चालू, दरोगा जी रह गए दंग

ग्वालियर, 13 मार्च। शहर की महाराजपुरा पुलिस ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है जो सिर्फ एनफील्ड-बुलेट ही चुराता है। महंगी एनफील्ड बुलेट का ताला यह शातिर पलक झपकते तड़ाक से तोड़ देता है। साथ ही चाबी के बिना इंजिन चालू कर सरपट फर्राटे भरते हुए गायब हो जाता है। पुलिस ने उसके कब्जे से दो एनफील्ड बाइक्स बरामद की हैं। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के बाद बाइक चोरी के और अपराध एवं गिरोहों के बारे में जानकारी मिल सकती है।

शनिवार को पकड़ा गया था शातिर बुल्ट बाइक चोर

आपको लगता है कि आपकी बाइक ताला लगा कर पार्किंग में रख देने के बाद सुरक्षित है तो आप मिथ्या-विश्वास में हैं। पुलिस ने शनिवार को गुप्तचर की सूचना पर एक ऐसे शातिर एनफील्ड-बुलेट चोर को महाराजपुरा क्षेत्र से पकड़ा था जिसने विवेचना के दौरान ही पुलिस थाने में खड़ी सब-इंस्पेक्टर की बुलेट बाइक को निमिष मात्र में ताला तोड़ बिना चाबी चालू करके दिखा दिया।

थानेदार के सामने ही पल भर में तोड़ डाला दरोगा की बुलेट की ताला

महाराजपुरा पुलिस थाने में विवेचना अधिकारी ने पकडे गए सातिर बाइक चोर से डेमो के लिए कहा तो उसने वहां रखी सब इंस्पेक्टर की बाइक का ताला एक झटके में तोड़कर बगैर चाबी के बुलेट का इंजिन भी चालू कर दिया। पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियों में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि शातिर चोर ने बुलेट पर सवार हो एक पैर के पंजे को हैंडल से सटा दोनों हातों से बेलेट के पीछे लगे कैरिअर को मजबूती से पकड़ा और हलके से झटका और महंगी एनफील्ड का मजबूत ताला हल्की सी तड़ाक की आवाज के साथ टूट गया। इसके बादउसने एक दूसरे से गुंठी हुई जटिल वायरिंग में से दो ताल दांतों से काटे और जोड़ दिए। स्टार्ट बटन दबाते ही बुलेट का इंजिन अपनी चिर-परिचित दहाड़ के साथ चालू हो गया। कारनामा देख थाना प्रभारी समेत समस्त उपस्थित पुलिस कर्मी दंग रह गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *