पटना, 05 मार्च। रिश्वत अब सुविधा-शुल्क के तौर पर सरकारी कामकाज में रिवाज बन गई है। हर काम के लिए सुविधा-शुल्क लगता ही है। किंतु बिहार के कटिहार में एक स्वास्थ्य अधिकारी ने स्थानांतरण चाह ही नर्स से नर्स से कुछ ऐसी रिश्वत मांग ली कि वह सुर्खियों में आ गए। कटिहार में समेली स्वास्थ्य केंद्र के प्राभारी डॉ.विनय कुमार सिंह ने नर्स से रिश्वत में सोना-चांदी, हीरे-मोती या रुपया-पैसा नहीं मांगे। डॉ.सिंह ने नर्स से रिश्वत में ‘एक ठो चुम्मा मांग लिया’ और हंगामा हो गया। दोनों की बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया। नर्स का आरोप है कि डॉ.विनय स्थानांतरण के लिए लंबे अर्से से अनैतिक व्यवहार कर रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने सफाई में मासूमियत से कहा है कि वह रो रही बेटी की बेटी को चुप कराने चुम्मा दे दे कह रहे थे, इसलिए गलतफहमी हो गई।

घूसखोरी का यह अनूठा मामला कटिहार जिले के समेली प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र का है। शिकायत करने वाली ANM  का आरोप है कि डॉ.विनय कुमार सिंह विगत कई दिनों से परेशान कर रहे थे। वह स्थानांतरण के लिए उससे अनैतिक मांग कर रहे थे। उसने सेलफोन पर  बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया। ऑडियो के साथ उसने शिकायत कर विभाग से डॉ.विनय के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

नर्स व डॉ विनय कुमार सिंह के बीच यह हुई चर्चा

नर्स- रख दीजिए मीटिंग।
डॉ.विनय– कल आपको आना भी है। पर हम जो आदेश देंगे, ऐसा ही काम करिएगा।
नर्स-गलत आदेश दीजिएगा तो सर हम गलत काम नहीं कर पाएंगे। जो सही है, राइट है सर, वो हम करेंगे। जो सही है तो हम आपके साथ हैं और रहेंगे। हम कानून का कभी उल्लघंन नहीं करेंगे।
डॉ.विनय-ठीक है तो कल मीटिंग रख देते हैं। सिर्फ एक ठो चुम्मा दे देना।अधिकारी की सफाई–रो रही नातिन को चुप कराने कह रहा था
डॉ.विनय कुमार सिंह ने सफाई दी है कि ANM उन पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि ANM से बातचीत के समय मेरी बेटी ने नातिन को लाकर मेरी गोद में रख दिया था। मैं अपनी नातिन को चुप कराने की कोशिश करने लगा। इसी बीच मैंने उससे कहा कि चुम्मा दे दो बेटा। इसी बात को लेकर ANM उन पर आरोप लगा रही है। महिला ANM का पहले ही ट्रांसफर कर दिया गया था, उसी बात से वह नाराज थी और अब मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *