

इंदौर, 02 मार्च। शहर के भंवर कुआं पुलिस थाना क्षेत्र के शुक्ला नगर में एक युवक ने अपनी बहन की नाबालिग सहेली के घर में घुस कर वलात्कार किया और जबरदस्ती मांग में सिंदूर भर दिया। आरोपी ने इस सबके फोटो-वीडियो भी रिकार्ड कर लिए। इसके बाद लगातार दो वर्ष तक फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किशोरी से लगातार बलात्कार करता रहा। बालिग होते ही पीड़िता के परिजन ने उसका विवाह तय कर दिया तो आरोपी ने मंगेतर को फोटो भेज सगाई तुड़वा दी। मंगलवार शाम पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सहेली का भाई बना बलात्कारी, रेप के बाद जबरन मांग भरी, फोटो-वीडियो मंगेतर को भेज तुड़वा दी सगाई…..
भंवरकुआं पुलिस थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार पालदा निवासी 18 वर्षीय किशोरी ने शुक्ला नगर निवासी आरोपी कुणाल पुत्र राजेश सकंत निवासी शुक्ला नगर के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार आरोपी कुणाल की बहन पीड़िता की सहेली है। वह जब 11वीं कक्षा की विद्यार्थी थी तब सहेली के घर आने-जाने के दौरान आरोपी कुणाल से दोस्ती हुई थी। सहेली का भाई होने की वजह से परिजन की उपस्थिति में उसका घर में उसका आना जाना होने लगा। विगत 21 दिसंबर 2020 की दोपहर घर में कोई नहीं था तब आरोपी आया और सीधे पीड़िता के कमरे में घुस कर उससै बलात्कार किया। इसके बाद उसने जबरदस्ती पीड़िता की मांग में सिंदूर भर दिया। आरोपी कुणाल ने चालाकी से सारे घटनाक्रम के फोटो-वीडियो भी रिकार्ड कर लिए।
ब्लैकमेल कर दो साल तक करता रहा दुष्कर्म, सगाई भी तुड़वा दी
इसके बाद से कुणाल लगातार फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दे पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा। लगातार दो वर्ष तक कुणाल बहन की नाबालिग सहेली से दुष्कर्म करता रहा। तंग आकर पीड़िता ने परिजन को सब कुछ बता दिया। परिजन ने कुणाल को बुलाकर आपसी संबंधों का हवाला दे समझाने का प्रयास किया, किंतु कुणाल पीड़िता को छोड़ने को तैयार नहीं हुआ।
परिजन ने पीड़िता के बालिग होते ही उसका विवाह बाणगंगा क्षेत्र के एक परिवार में तय कर दिया। इसकी भनक लगते ही आरोपी कुणाल ने फोटो-वीडियो दोस्तों और पीड़िता के मंगेतर को भेज दिए, मंगेतर ने तत्काल सगाई तोड़ दी।
परेशान पीड़िता ने पुलिस को की शिकायत, आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद आरोपी कुणाल पीड़िता के भाई को मारने की धमकी भी देने लगा। परेशान होकर पीड़िता ने परिजन के साथ भंवरकुआं पुलिस थाने में कुणाल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ प्रारंभ कर दी है।