ग्वालियर, 22 फरवरी। केंद्रीय नागरिक उडड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयानों पर प्रतिक्रिया देना दो दशक पूर्व से ही बंद कर दिया है, क्योंकि उनके बयानों पर प्रतिक्रिया कई बार जनता स्वयं ही दे देती है। सोमवार रात ग्वालियर प्रवास आए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने रेलवे स्टेशन पर संवाद माध्यमों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के अनावश्यक उठाए गए सवालों पर वह कोई प्रतिक्रिया देना नहीं चाहेंगे। दिग्विजय सिंह के बयानों पर प्रतिक्रिया अनावश्यक….

ग्वालियर के एक दिवसीय प्रवास पर आए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से संवाद प्रतिनिधियों ने दिग्विजय सिंह के उस बयानपर सवाल किया जिसमें दिग्विजय सिंह कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि यदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस बार चुनाव पूरी ईमानदारी से नहीं लड़ा तो यह उनके और कांग्रेस के लिए आखिरी चुनाव साबित होगा। प्रत्युत्तर में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिग्विजय सिंह के बयानों पर प्रतिक्रिया को ही अनावश्यक घोषित कर दिया है।  

ब्रॉडगेज तो बनेगी ही, हैरिटेज नैरोगेज रेलवे पर सिटी ट्रेन चलाने की कोशिश

ग्वालियर और शिवपुरी के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सोमवार की रात ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर श्योपुर रेलखंड को ब्रॉडगेज में परिवर्तित होना सुनिश्चित है, लेकिन उनकी कोशिश है कि नैरोगेज की ट्रेन और उसकी बोगी ग्वालियर के यातायात में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं जिससे ग्वालियर स्टेट की  प्राचीन लाइट रेलवे और उसकी यादें सहेजी जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *