ग्वालियर, 21 फरवरी। भाजपा की वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराब बंदी राग पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने सुर मिलाए हैं। यद्यपि सोमवार को संवाद माध्यमों से हुए संवाद में ऊर्जा मंत्री उमा भारती के उस दर्द पर मौन रहे जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री ने बाहरी लोगों के राज करने का बयान दिया था। ऊर्जामंत्री ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय के बायान पर जवाव देते हुए कहा–कांग्रेस अब आएगी ही नहीं। समाज के बुद्धfजीवी बाहर निकलें, करें जागरुक–दारू नहीं पीना है तब सफल होगी शराब बंदी….
ऊर्जा मंत्री ने शराब बंदी का समर्थन करते हुए कहा–बिल्कुल शराब बंदी होनी चाहिए पर उसके लिए समाज को जागरुक होना पड़ेगा। प्रद्युम्न सिंह तोमर ने स्पष्ट किया कि सरकार को तो आगे आना चाहिए किंतु उससे पूर्व समाज के लोगों को मैदान में उतरकर जागरुकता फैलानी होगी। प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आव्हान किया कि समाज के बुद्धजीवी बाहर निकलकर जनसामान्य तक पहुंचें और उन्हें प्रेरित करें कि “दारू नहीं पीना है”। प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि लोग खुद ही जब शराब नहीं खरीदेंगे तभी सच्ची शराबबंदी हो सकेगी। ज्ञातव्य है कि उमा भारती के बाद प्रद्युम्न सत्ताधारी पार्टी के ऐसे पहले मंत्री हैं जो शराब बंदी पर मुखर हुए हैं।
उमा भारती के दर्द पर ऊर्जा मंत्री रह गए मौन
भाजपा की वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने विगत दिनों संवाद माध्यमों से चर्चा में कहा था कि सरकार हम बनाते हैं और राज दूसरे लोग कर जाते हैं। इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बस इतना कह कर मौन रह गए कि उमा भारती जी हमारी वरिष्ठ नेता हैं। ऊर्जा मंत्री ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के उस बयान पर चुटकी ली जिसमें उन्होंने कहा है कि 2023 में कांग्रेस नहीं आई तो कभी वापस नहीं आ पाएगी। प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा–अब कांग्रेस कभी नहीं आ पाएगी। उनके खुद के नेता भी अब इसको समझ गए हैं।