ग्वालियर, 11 फरवरी। शहर की हजीरा सब्जी मण्डी को इंटक मैदान में स्थानांतरित किए जाने के एक माह बाद शुक्रवार 11 फरवरी की सुबह जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुयुम्न सिंह नई मण्डी पहुंच गए। पूरी मण्डी में घूमते हुए मंत्री द्वय ने पुरानी मण्डी के विस्थान से आहत व्यापारियों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रभारी मंत्री किसी की बेटी को पढ़ाने की जिम्मा उठाते दिखे तो किसी को सारी व्यवस्थाएं मर्जी के मुताबिक किए जाने की भरोसा दिलाते नजर आए। प्रभारी मंत्री ने सभी कारोबारियों से मध्यप्रदेश शासन की ओर से प्रति सब्जी कारोबारी 10 हजार रुपए का व्याज मुक्त कर्ज लेने की आग्रह करते हुए बताया कि कर्ज चुकाने के बाद व्यापारी हर बार नया कर्ज ले सकेंगे।  

कांग्रेस के समर्थन से विस्थापन के विरोध में करीब 15 दिन चले प्रदर्शन के समाप्त होने के बाद व्यापारी मण्डी में आकर कारोबार तो करने लगे हैं, लेकिन कम कारोबार और पुराने स्थान से दूर आने का मलाल उनके चेहरों पर झलक रहा है। कोराबारियों ने माना कि नई व्यवस्था बेहतर है, किंतु नए स्थान पर आकर कम कारोबार की मायूसी भी उन्होंने दोनों मंत्रियों से छिपाई नहीं। दोनों मंत्री सब्जी कारोबारियों के मन के मलाल को कम करने का प्रयास करते रहे। इस दौरान उन्हें एक फल कारोबारी से केले खरीद कर वितरित कराए।

प्रभारी मंत्री बोले–आलू तो मैने भी बेचे हैं, इनकी पीड़ा समझ सकता हूं

मण्डी कारोबारियों से आत्मीयता जताते हुए मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि उन्होंने भी खूब आलू तौले हैं। उन्हेंने बताया कि सब्जी का कारोबार करते हुए उन्हें उस संघर्ष को जिया है जो आज इंटक मैदान में बैठे कारोबारी झेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी अहसास ने उन्हें विस्थापित सब्जी कारोबारियों की व्यथा को जान पाने की समझ दी है। इसीलिए वह कारोबारियों की राह आसान करना चाहते हैं।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *