Ganja की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi - Zee  News Hindi

विगत दिनों स्मैक तस्करों से कनेक्शन को आरोप में 3 पुलिस कर्मी हुए थे निलंबित  

ग्वालियर, 07 फरवरी। शहर में नशे के सौदागरों का जाल इस तरह फैल चुका है कि विगत दिनों पकड़े गए तस्कर ने अपना नेटवर्क पुलिस बल में भी होने का सनसनीखेज खुलासा किया था। ज्ञातव्य है कि यह खुलासा पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जारी नशे के कारोबार के विरोधी अभियान में हुआ था। अभियान के तहत रविवार आधी रात पुलिस को एक और बड़ी   सफलता हाथ लगी। पुलिस टीम ने बिहार के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग 20 किलो 300 ग्राम गांजा जप्त किया। पुलिस विवेचना में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पकड़ा गया युवक शहर में किसे गांजा सप्लाई करने आया था।

शहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अमित सांघी ने सोमवार को संवाद माध्यमों को बताया कि पड़ाव पुलिस ने रेलवे स्टेशन से बिहार के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब पौने दो लाख रुपए कीमत का 20 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया है। पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद शौकत दादरी मानपुर बिहार का रहने वाला है। उसने गांजा अलग-अलग बैग्स में छिपाया था। SSP अमित सांघी को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-4 के बाहर खड़ा हुआ है। उसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही हैं। पुलिस टीम वहां पहुंची और मुक्बिर के बातए हुलिए के आधार पर संदिग्ध युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम मोहम्मद शौकत बताया। उसने बताया कि वह बिहार के दादरी मानपुर का रहने वाला बताया।

पुलिस टीम ने बैग की तलाशी ली तो अलग-अलग बैग्स में छिपाया गया गांजा बरामद हुआ पड़ाव पुलिस ने तस्करी के आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस कोशिश कर रही है कि आरोपी मोहम्मद शौकत से उसके शहर में नेटवर्क का पता लगाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *