आरटीआई कार्यकर्ता मित्र की सलाह पर मीडिया से मांगी मदद, आभूषण वापस दिलाए पुलिस

ग्वालियर, 07 फरवरी। पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला की पत्नी पुष्पा शुक्ला  के एक  करोड़ से अधिक मूल्य के आभूषण बैंक लॉकर से गायब हो गए हैं। पूर्वमंत्री ने सोमवार को संवाद माध्यमों को आपबीती सुनाते हुए बताया कि उन्हें अपने जैसे ही झारखंड में हुए एक मामले की जानकारी मिली तब उन्होंने छह माह बाद SSP अमित सांघी को लिखित आवेदन दिया। पूर्व मंत्री ने बताया कि झारखंड में हुए इस मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता के आभूषण वापस दिलाए थे। उन्हें शिकायत करने का परामर्श व्यापमं घोटाले के व्हिसिल-ब्लोअर मित्र ने दिया था।

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता बालेंदु शुक्ला ने संवाद माध्यमों से सहायता मांगते हुए बताया कि उनकी पत्नी पुष्पा शुक्ला के एक करोड़ से भी अधिक मूल्यवान आभूषण भारतीय स्टेट बैंक की झांसी रोड़ शाखा के व्यक्ति लॉकर से गायब हो गए। पूर्व मंत्री ने बताया कि बैंक कर्मी होने के नाते वह जानते हैं कि लॉकर में रखी वस्तु के गायब होने के लिए बैंक प्रबंधन को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, इसलिए वह आठ माह तक शांत बैठे रहे। बाद में उनके मित्र और व्यापमं घोटाले के व्हिसिल-ब्लोअर ने उन्हें झारखंड के एक ऐसे ही मामले में पुलिस द्वारा शिकायत कर्ता के आभूषण वापस दिलाने की जानकारी दी। मित्र ने परामर्श दिया कि उन्हें पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की मांग करनी चाहिए। इसके बाद बालेंदु शुक्ला ने SSP अमित सांघी से मुलाकात कर लिखित शिकायत सौंपी। आश्वासन के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पूर्व मंत्री शुक्ला ने संवाद माध्यमों से मदद की गुहार लगाई है। शहर के SSP  अमित सांघी ने बताया कि आवेदन मिला है और अपराध शाखा को विवेचना सौंपी गई है। कुछ तथ्य मिले तो कार्रवाई की जाएगी।

मामले के तथ्यः  

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक लॉकर से गायब हुए आभूषण, लॉकडाउन के दौरान घटित हुई घटना, शाखा का भवन स्थानांतरण के दौरान हुए गायब
  • आख़िरी बार 26/02/2020 को उन्होंने बैंक लॉकर में गहने देखे थे
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक लॉकर को ऑपरेट करने 26/05/2020 को गए तो लॉकर पूरी तरह खाली मिला
  • बैंक प्रबंधन से शिकायत करने पर कहा गया कि इसके लिए वह जिम्मेदार नहीं
  • विगत दिनों व्हिसिल ब्लोअर मित्र ने झारखंड मामले की जानकारी देकर शिकायत का परामर्श दिया
  • इस तरह आठ माह के बाद पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला ने लिखित शिकायत सौंपी, जबकि खुद बैंक कर्मी रहे हैं पूर्व मंत्री शुक्ला
  • बैंक प्रबंधन और लॉकर-स्वामी दोनों की चाबियों के एक साथ प्रयोग से ही खुल सकता है लॉकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *