एक बार फिर खुली पुलिस की पोल, कैसे मंजिल तक पहुंचते हैं बगैर रॉयल्टी चुकाए ओवर-लोड रेत-गिट्टी लेकर निकले वाहन
ग्वालियर, 03 फरवरी। शहर में पुलिस के मैदानी अमले के वसूली के यूं तो आए दिन सुबूत सामने आते रहते हैं। गुरुवार को शहर के ही एक कॉन्स्टेबल और रेत माफिया के बीच टेलीफोनिक सौदेबाजी के दो ऑडियो वायरल हुए हैं। ऑडियो ने रेत-गिट्टी माफिया से पुलिस की सुविधा-शुल्क वसूली को एक बार फिर सामने ला दिया है। ऑडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि रॉयल्टी चुकाए बिना ओवरलोड ट्रक-ट्रैक्टर ट्रॉलियां कैसे अपनी मंजिल तक बेरोकटोक पहुंच रही हैं। ऑडियो में रेत माफिया गाड़ियां निकालने के बदले छह हजार रुपए फोन-पे से भुगतान करने का हामी भर रहा है। जवाब में कॉन्स्टेबल डिजिटल ट्रांसफर की जगह कैश की डिमांड करते हुए बता रहा है कि साहब को नकद ही चाहिए। ऑडियो ग्वालियर के SSP अमित सांघी तक पहुंचा तो उन्होंने इसमें बोलने वाले कॉन्स्टेबल राकेश को निलंबित कर मामले की विवेचना के आदेश दे दिए हैं। ज्ञात हुआ है कि ऑडियो में बोलने वाला कॉन्स्टेबल राकेश सिरोल थाने में तैनात है। khabarkhabaronki.com पर प्रस्तुत है दोनों ऑडियो की रेत माफिया और कॉन्स्टेबल का मिलाजुला वार्तालाप….
पहला ऑडियो
- माफिया: जे कह रहा हूं भाई साहब होटल पर दिलवा दूं पैसे…
- कॉन्स्टेबल: तुम तो 6 हजार दिलवा दो….
- माफिया: तीन गाड़ी हैं। 6 हजार दिलवा दूं….
- कॉन्स्टेबल: हां, 6 हजार दिलवा दो….
- माफिया: ठीक है भाई साहब, वो रंगमहल होटल पे दिलवा दूं…
- कॉन्स्टेबल: हां….
- माफिया: अभी गाड़ी भर रही है बिलौआ पर, भरके निकलेगी तो रंगमहल होटल पर दिलवा दूंगा। (फोन कट जाता है।)
दूसरा ऑडियो
- कॉन्स्टेबल: राहुल 12 तारीख निकल गई। तुम्हारी क्या बात है?
- राहुल: भाई साहब, तारीख नहीं निकली, धौलपुर से आ रही है गाड़ी। गाड़ियों के पैसे आपके पास अभी आ जाएंगे….
- कॉन्स्टेबल: ठीक है घोंटा होटल (रंगमहल होटल का दूसरा नाम) पर दिलवा देना या तू ले लेना। कल मुझे दे देना….
- राहुल: मैं कल दे दूं आपको तो….
- कॉन्स्टेबल: या तो घोंटा होटल पर दिलवा देना, या तू रात में जागता हो तो मैं आ जाऊंगा….
- राहुल: भाई साहब, फिर सिरोल आना पड़ेगा मुझे….
- कॉन्स्टेबल: घोटा होटल बहुत प्रसिद्ध होटल है, वहां दे देना….
- राहुल: भाई साहब, तीनों गाड़ियों का पैसा फोन-पे पर करा दूंगा, उसी नंबर पर जिस पर आपने पहले करवाए थे….
- कॉन्स्टेबल: वो ठीक नहीं है, साहब को देने पड़ते हैं…. वो ना-नुकुर करते हैं….
- राहुल: ठीक है, रंगमहल होटल पर दिलवा दूं….
- कॉन्स्टेबल: वो फेमस होटल है। घोटा मामा के नाम से, चल और कितनी गाड़ी हैं तेरी….
- राहुल: वो ही तीन गाड़ी चल रही हैं अपनी
- कॉन्स्टेबल: मेरे पास तीन गाड़ियों की लिस्ट है…. (फिर उसने गाड़ियों के नंबर भी बताए)
- राहुल: ठीक है भाई साहब कल भिजवा दूंगा पैसे….
- SSP बोले- जो भी शामिल होगा, एक्शन लेंगे
इस संबंध में SSP अमित सांघी ने बताया कि सिरोल थाने में तैनात कॉन्स्टेबल राकेश को निलंबित कर दिया गया है। विवेचना हो रही है, जो भी इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।