न्यूज-पोर्टल या यू-ट्यूब चैनल चला रहे हैं तो कराएं PIB में रजिस्ट्रेशन, अनुराग ठाकुर बोले–भ्रम का प्रसारण रोकने यह आवश्यक
ग्वालियर, 08 जनवरी। केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि वेब पोर्टल अथवा यूट्यूब चैनल चलाने वालों को सरकार को अपनी गतिविधियों के विषय में सूचना देनी होगी। ऐसे संचालन की सूचना भी स्वयं ही देकर विभाग में उसका रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। शनिवार को ग्वालियर के टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षाबल की पासिंग-आउट परेड में सम्मिलित होने आए केंद्रीय मंत्री ने संवाद माध्यमों से चर्चा में कहा कि यह इसलिए आवश्यक हो गया है क्योंकि कुछ यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल गलत तरीके से देश के खिलाफ षड्यंत्र करते पाए गए हैं। इनकी आड़ में सीमा पार से भी कुछ वेब पोर्टल को संचालित हो रहे हैं और सरकार तथा देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं।
केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्यमंत्री शनिवार को ग्वालियर के टेकनपुर स्थित अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नए अधिकारियों की पासिंग-आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप नें सम्मिलित होने आए थे। उन्होंने पासिंग-आउट परेड के बाद वहां उपस्थित संवाद माध्यमें से चर्चा करते हुए जानकारी दी कि सरकार ऐसे वेब पोर्टल के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है जो सोशल मीडिया पर भ्रम परोस रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे लोगों और संस्थानों के विरुद्ध आगे कार्यवाही करती रहेगी।
न्यूज-पोर्टल व यू-ट्यूब चैनलों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन
अनुराग ने कहा कि कतिपय तत्व न्यूज पोर्टल व यू-ट्यूब चैनलों की आड़ में देश विरोधी ताकतों के हाथ मजबूत करने के काम में जुटे हुए हैं। इसलिए सरकार इनके विरुद्ध कार्रवाई की, और अब इन कड़ी दृष्टि रखी जा रही है। इसीलिए सरकार ने सभी वेब पोर्टल और यूट्यूब चैनल चलाने वालों को अपनी जानकारी सूचना प्रसारण विभाग में देने को कहा है ताकि सरकार उनकी गतिविधियों पर दृष्टि तो रख ही सकेगी, देश विरोधी सामग्री परोसने पर इनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही भी करेगी।