ग्वालियर, 26 दिसंबर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने उम्मीद जताई है कि स्वर्णरेखा के ऊपर बनने वाले एलीवेटेड रोड़ शहर के यातायात की सूरत बदल देगी। ज्ञातव्य है कि ग्वालियर शहर में स्वर्णरेखा पर 406 करोड़ रूपए से अधिक राशि का फोरलेन एलीवेटेड रोड़ परियोजना को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने हरी झंडी दे दी है। इसके लिए कुल बजट 950 करोड़ का स्वीकृत कर लिया गया है। प्रथम चरण के लिए 7.5 किलोमीटर लंबी रोड़ की डीपीआर तैयार की जा रही है। इसके लिए करीब 406 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया गया है।

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को ABVIIITM   महारानी रक्षमीबाई समाधि-स्थल तक एलीवेटेड रोड़ निर्माण के संबंध में किया। इस दौरान परियोजना की डीपीआर से संबंधित प्रजेंटेशन को भी देखा।  

निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल समेत विभागीय अधिकारी और भाजपा के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने निरीक्षण के दौरान परियोजना की ड्रॉइंग-डिजाइन संबंधित प्रजेंटेशन को भी देखा औऱ तकनीकी मुद्दों पर अधिकारियों व विशेषज्ञों से विचार-विमर्श किया। सिंधिया ने इस अवसर पर संवाद माध्यमों से चर्चा करते हुए उम्मीद जताई कि स्वर्णरेखा पर ABVIIITM  से वीरपुर बांध तक 16 किलोमीटर लंबी एलीवेटेड 4-लेन रोड बन जाने से शहर की यातायात व्यवस्था महानगरीय बन जाएगी। इससे साथ ही शहर के सौंदर्य में तो चार चांद लगेंगे ही, नागरिकों यातायात समस्या भी हमेशा के लिए हल हो जाएगी।

सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद मिलीं करीब 12 हजार करोड़ की सौगात

ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्र में मंत्री बनने के बाद से अब तक अंचल का करीब 12 हजार करोड़ परियोजनाओं की सौगात मिल चुकी है। इसके अलावा सिंधिया के प्रयासों के कई ट्रेन, स्टॉपेज आठ नई उड़ान सेवाएं भी शहर के प्राप्त हुई हैं। इसके साथ ही सिंधिया के प्रयासों से शहर के पर्यटन को बढ़ावा मिला है।  

एक नज़र में शहर को मिली परियोजनाएं    

  • विमान तल विस्तार परियोजना-450 करोड़
  • एक हजार बिस्तर अस्पताल-338 करोड़
  • स्वर्णरेखा एलीवेटेड 4-लेन रोड़ और आंचलिक सड़कें-1000 करोड़
  • जिला अस्पताल और शहर कई अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट-200 करोड़
  • चंबल एक्सप्रेस वे-8250 करोड़
  • रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन-400 करोड़
  • दीनदयाल नगर अस्पताल-4.38 करोड़
  • शंकरपुर में क्रिकेट स्टेडियम-100 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *