ग्वालियर, 08 दिसंबर। मासूम बच्चों को साथ ले पत्नी की तलाश में भटक रहा पति पुलिस अधीक्षक की शरण में पहुंचा। परेशान पति ने बताया कि पत्नी विवाह के 14वें करवाचौथ पर सारी कस्में-रस्में तोड़ घर से गहने-नकदी समेत पड़ोसी के साथ गायब हो गई। परेशान पति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि पत्नी को ढूंढ़कर लाया जाए। बेचारा पति 14 वर्ष के रिश्ते को पड़ोसी के लिए तोड़ डालने वाली पत्नी को आज भी मासूम और निर्दोष मान बरगलाने वाले पड़ोसी को ही एकमात्र दोषी बता रहा है। पुलिस अफसर अब उसकी तलाश में है जिस पर परेशान पति ने संदेह दर्शाया है।
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक के पास गुहार लेकर दो बच्चों के पहुचा बंटी जोशी झांसी रोड के विक्की फैक्ट्री स्थित नई बस्ती में रहता है। निजी संस्थान में नौकरी करने वाले बंटी जोशी का विवाह उत्तर प्रदेश के जलौन की रहने वाली सुधा के साथ 14 वर्ष पूर्व हुआ था। बाद दोनों का दांपत्य सुख व शांति से चल रहा था। दोनों के सात साल का बेटा मिंकू और एक 8 साल की बेटी प्रियंका पर प्यार लुटाते हैं। विगत 24 अक्टूबर 2021 को करवाचौथ की रात बंटी जोशी का विवाद पड़ोसी रुस्तम गौड़ और अनिल परिहार से हुआ। उसके बाद देर रात बंटी कमरे में चला गया और सो गया। सुबह पता चला कि पत्नी सुधा घर में रखी नगदी और आभूषणों के साथ गायब है साथ ही रुस्तम गौड़ व अनिल परिहार भी गायब मिले। बंटी ने झांसी रोड पुलिस थाने में इसकी शिकायत भी की, लेकिन पुलिस ने उस पर कोई तवज्जो नहीं दी। पत्नी की तलाश में भटकता बंटी आखिरकार पुलिस अधीक्षक अमित सांघी की शरण में पहुंचा। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में सक्रिय हुई है।