ग्वालियर, 08 दिसंबर। शहर के प्रॉपर्टी कारोबारी व जिम संचालक पप्पू राय की सनसनीखेज हत्या का खुलासा हो गया है। हत्या के लिए 15 लाख रुपए में सुपारी दी थी। सुपारी कांग्रेस नेता के भाई पंकज रॉय ने प्रॉपर्टी विवाद में हुए अपमान का बदला लेने दी थी। कुलैथ निवासी सुपारी किलर घोटा उर्फ मुकेश ने चार दिन तक पप्पू रॉय की रैकी की और मॉर्निंग-वॉक पर निकले प्रॉपर्टी कारोबारी को गोलियों से भून डाला। पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है, शेष की तलाश की जा ही है। पकड़े गए एक आरोपी ने हत्या करना और करवाना भी कुबूल कर लिया है। मॉर्निंग-वॉक पर था प्रॉपर्टी व्यापारी, सुपारी किलर्स ने घेर कर मारी थीं गोलियां….

बहोड़ापुर आनंद नगर निवासी 51 वर्षीय पप्पू उर्फ रामकुमार राय प्रॉपर्टी कारोबारी थे। उनकी आनंद नगर में ही ग्रेट-चैम्पियन जिम भी संचालित है। पप्पू राय दो दिसंबर की सुबह घर के बाहर टहल रहे थे। इसी समय, बुलेट व अन्य बाइक से आए बदमाशों ने पप्पू राय को घेर कर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इसमें एक गोली उनके माथे, तीन पेट में और एक पीठ में लगी। गोलीबारी के बाद हमलावर पिस्टल लहराते हुए भाग निकले। गोलीबारी की आवाज सुन पप्पू के परिजन और आस-पास के लोग वारदात स्थल पर पहुंचे, खून से लथपथ पप्पू को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन पप्पू को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामले में आसपास के कई CCTV फुटेज खंगाले औऱ छानबीन की तो पता चला था कि हमलावर चार थे।


कारोबारी अक्खड़पन और प्रतिद्वंद्वी का अपमान बना हत्या का कारण

पप्पू और पंकज रॉय दोनों ही प्रॉपर्टी व्यापारी थे। दोनों के बीच व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता और विवाद जगजाहिर था। पप्पू रॉय कई बार पंकज रॉय की बेइज्जती भी कर चुका था। पंकज इसका बदला लेने का मन बना चुका था। पप्पू को रास्ते से हटाने और बेइज्जती का बदला लेने के लिए कुलैथ निवासी घोंटा उर्फ मुकेश को 15 लाख रुपए में पप्पू रॉय की हत्या की सुपारी दे दी।  पप्पू राय की रैकी शुरू कर दी गई, इसके लिए आनंद नगर के पीयूष और लालू को जिम्मेदारी दी गई।

चार दिन रैकी की और मॉर्निंग वॉक पर घेर कर मारीं गोलियां

बदमाशों ने चार  दिन तक पप्पू रॉय की हर गतिविधि की निगरानी की। पप्पू राय को मॉर्निंग-वॉक के दौरान ही घेरकर मार डालने की योजना बनी और दो दिसंबर को पीयूष व लालू ने इसे अंजाम दे दिया। सुपारी लेने वाला मुकेश भी एक साथी के साथ बैकअप के लिए मौके पर तैयार खड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *