इंदौर, 08 दिसंबर। शहर की ग्रीन-व्यू कॉलोनी के आयुष्मान अपार्टमेंट में रहने वाले कोटेक महिंद्रा के कर्मचारी और उसकी नव विवाहिता पत्नी ने विषपान कर आत्महत्या कर ली। मंगलवार शाम को अस्पताल ले जाते समय पति की मौत हो गई, जबकि नव-वधू ने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया। नव-दंपत्ति के कक्ष से पुलिस को आत्महत्य-पत्र भी मिला है, जिसमें जीवन से परेशान हो आत्महत्या करने की स्वीकारोक्त लिखी है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों के मोबाइल और आत्महत्या पत्र जब्त किया है।
इंदौर पुलिस के अनुसार ग्रीन-व्यू कॉलोनी के आयुष्मान अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-301 में रहने वाले मोनू गुप्ता और उसकी पत्नी अंजलि ने मंगलवार शाम विषपान कर लिया था। इसके बाद पड़ोसियों ने दंपत्ति को तड़पते हुए फ्लैट से बाहर देखा तो डायल-100 को सूचना दी, साथ उन्हें अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने पति मोनू को मृत घोषित कर दिया, जबकि अंजलि को ICU में भर्ती कराया गया। बुधवार सुबह अंजलि की भी मृत्यु हो गई। मोनू कोटक महेंद्री बैंक में काम करता था।
पत्र में लिखा–जिंदगी से परेशान हैं, बहुत उलझन है जिंदगी में-स्वेच्छा दे रहे हैं जान
आत्महहत्या स्थल पर प्रारंभिक जांच में बाद एसआई गौरव तिवारी और एफआरवी के कॉन्स्टेबल को कमरे से एक आत्महत्या पत्र मिला है। इसमें लिखा है–जिंदगी में बहुत उलझन है, बहुत परेशान हैं, अब जीना नहीं चाहते, स्वेच्छा से जान दे रहे हैं।