जयपुर, 22 नवंबर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जयपुर विमानतल पर जो किया वह #GatewayToGoodness के हैशटेग से वायरल हो गया है। सिंधिया ने व्हीलचेयर पर जा रहे बुजुर्ग को अपने हाथों से विमान में उनकी सीट तक पहुंचाया। सोशल मीडिया पर सिंधिया की सज्जनता के इस स्वरूप की जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल यह घटना रविवार की है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और वह बुजुर्ग दोनों जयपुर से कोलकाता के लिए एक ही उड़ान में सवार थे।

भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण ने ही सिंधिया के इस मानवीय सुकृत्य को ट्वीट किया था। साथ ही #GatewayToGoodness भी प्राधिकरण के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्रेंड कराया गया।  

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गर्मजोशी व दया का परिचय देते हुए व्हीलचेयर पर विमान में सवार होने की कोशिश कर रहे एक बुजुर्ग की मदद के लिए पहुंचे। वह भी जयपुर से कोलकाता के लिए उसी उड़ान से जा रहे थे जिसमें सिंधिया को जाना था। सोशल मीडिया सिंधिया के इस सुकृत्य की प्रशंसा से भर गया। समर्थकों ने लिखा ‘जय हो महाराज, सो प्राउड ऑफ यू’ । एक प्रशंसक ने लिखा महाराज सच ए हंबल परसन ही इज,  एक प्रशंसक ने लिखा ‘कितनी बार दिल जीतोगे महाराज। पायल मेहता नाम की यूजर ने लिखा–Such gestures go a long way (इस तरह की भावनाएं दूर ले जाएंगीं)  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *