ग्वालियर, 17 नवंबर। घर में घुस कर व्यापारी दंपत्ति को गोली मारने वाले पकड़े गए। दंपत्ति की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस से अनुसार आरोपियों में से एक दंपत्ति की किशोर बेटी से इकतरफा प्यार करता है। इंस्टाग्राम पर उससे दोस्ती कर प्यार का इजहार किया। किशोरी ने अस्वीकार कर दिया तो जुनूनी आशिक उसका पीछा कर परेशान करने लगा। हमले से दो दिन पहले उसने किशोरी के पिता से मुलाकात भी की। पिता ने उसे बेटी से दूर रहने की चेतावनी दी। इस पर तैश में आकर आरोपी ने अपने एक साथी के साथ घर में घुसकर लड़की के माता-पिता को गोली मार दी। इकतरफा इश्क का जुनून, किशोरी के मां-पिता को मार दी गोली….

सोमवार रात झूलेलाल कॉलोनी में राजेश वाधवानी और उनकी पत्नी को आरोपियों ने गोली मारी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को इस कहानी में घर का ही कुछ कनेक्शन लग रहा था। पुलिस ने जब घायल दंपती की बेटी से पूछताछ की तो मामला खुलकर आगया। पुलिस ने सबसे पहले आरोपी संस्कार को हिरासत में लिया। पुलिस थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने अपने दोस्त समीर के साथ इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद दो पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं।


जनकगंज की झूलेलाल कॉलोनी में रहने वाले तिल की आढ़त करने वाले राजेश वाधवानी के घर मंगलवार रात दो बजे हमलावर छत के रास्ते उनके घर के अंदर घुसे। आहट सुन राजेश की आंख खुल गई और वह बाहर निकले, राजेश को देखते ही आरोपियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। एक गोली राजेश के सीने पर लगी। गोली की आवाज सुनकर बाहर आई पत्नी सोनिया को भी आरोपियों ने गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर फ़रार हो गए।

नकाबपोश घर में घुसे और राजेश में मार दी गोली, आवाज सुनते ही मचा हड़कंप
राजेश की पत्नी सोनिया ने बताया कि रात करीब 2 बजे घर में आहट सुन पति  बाहर गए तो एक नकाबपोश दिखाई दिया। उसने मौका दिए बिना राजेश को देखते ही गोली चला दी। गोली उनके सीने में लगी, फिर भी वह जान बचाने अंदर भागे। तभी बदमाश दौड़कर आया और दरवाजे में हाथ डालकर दो और फायर कर दिए। छर्रे मेरे हाथ में भी लगे हैं। बदमाश इतने शातिर थे कि भागने के बाद बाहर से कुंडी लगा गए। सोनिया ने बताया कि वारदात के समय घर में पति राजेश वाधवानी, 16 वर्षीय बेटी खुशी, 10 वर्षीय बेटा सार्थक, राजेश के 90 वर्षीय पिता गोविंद राम, और 85 वर्षीय मां भाग्यादेवी थे।

गोली की आवाज सुनते ही दूसरे कमरे में सो रहे माता-पिता और बच्चे बाहर आए तो दंपत्ति की स्थिति देख रोने-चीखने लगे। उनकी आवाज सुन आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और कुंडी खोलकर उन्हें बाहर निकाला। पुलिस को सूचना दे घायल दंपती को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

पिस्टल कहां से खरीदी, पूछताछ जारी
थाना प्रभारी जनकगंज संतोष सिंह यादव का कहना है कि व्यापारी दंपती पर हमला करने वाले दोनों युवकों को पकड़ लिया गया है। एकतरफा प्रेम और बदला लेने की नीयत से यह हमला किया था। दोनों से दो पिस्टल बरामद की गई है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि यह पिस्टल उन्होंने कहां से खरीदी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *