ग्वालियर, 13 नवंबर। शहर में यातायात नियंत्रण के नाम पर ट्रैफिक पुलिस के दरोगा को दबंगई दिखाना भारी पड़ गया। दबंग दरोगा का मार-पिटाई का वीडियो वायरल हो गया और पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गया। अधीक्षक ने दबंग दरोगा को निलंबित कर दिया है। वायरल वीडियो में पिटने वाले युवक का अपराध मात्र इतना बताया जा रहा है कि उसने चालान पर उस नियम/कानून का उल्लेख किए जाने के लिए कह दिया था, जिसके आरोप में चालान किया जा रहा था। दबंग दरोगा से पूछा चालान का कारण, बौखला कर करने लगा मारपीट….
शहर में आकाशवाणी चौराहे पर शुक्रवार शाम ट्रैफिक पुलिस और एक बाइक सवार के बीच वाद-विवाद के बाद युवक की मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि खाकी वर्दी पहने उत्तम सिंह नाम का दरोगा दौड़ता हुआ एक युवक को पीट रहा है। उत्तम सिंह युवक के पेट में घूंसा मारते, धकेलते और घसीटते दिखाई दे रहा है। उत्तम सिंह कुछ दूरी पर खड़े पिटने वाले युवक के साथी को मोबाइल पर रिकॉर्डिंग करते हुए देख उसे भी मारने के लिए दौड़ता है, लेकिन वह उसके भाग गया। दरोगा के साथ एक ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल भी वीडियो में दिखाई दे रहा है।
वायरल वीडियो पुलिस कप्तान अमित सांघी के पास भी पहुंचा, उन्होंने स्वीकार किया कि पुलिसकर्मियों का आचरण पुलिस मैनुअल के अनुरूप नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने दबंग दरोगा को निलंबित कर दिया है।
वीडियो में युवक का आग्रह–चालान में लिखें कौन सा नियम तोड़ा
वायरल वीडियो में पिटने वाला युवक बार-बार यही सवाल कर रहा है कि चालान बना रहे हो ठीक है, मैं कोर्ट से गाड़ी छुड़ा लूंगा, लेकिन मैं हस्ताक्षर तभी करूंगा जब चालान पर लिखा जाएगा कि कौन सा नियम तोड़ने पर चालान बना रहे हो? पुलिसकर्मी इसी सवाल पर बौखला रहे हैं। वायरल वीडियो में मारपीट करने वाले दरोगा की पहचान ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ उत्तम सिंह राजौरिया के रूप में हुई है। राजौरिया दो साल पहले नदीगेट पर शानोशौकत स्वीट्स के सामने भी एक ट्रैफिक पॉइंट पर इसी तरह के विवाद में लाइन अटैच हुआ था।