बाड़मेर, 10 नवंबर। राजस्थान में बाड़मेर जिले के जोधपुर नेशनल हाईवे पर भांडियावास गांव के पास बुधवार सुबह गलत दिशा से अचानक आ घुसे ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस-ट्रेलर में आग लग गई। बचने की कोशिशों के बाद भी 8 बस यात्री जान गंवा बैठे, जबकि 23 को झुलसी अवस्था में बालोतरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  संस्कार स्कूल के पास हुई आमने-सामने की टक्कर के बाद बस और ट्रेलर में लगी आग को तीन दमकलों ने आधा घंटे जूझने के बाद काबू किया। रॉन्ग साइड से अचानक बस से जा टकराया ट्रेलर, संभलने का भी नहीं मिला मौका….

हादसे का आंखों देखा विवरण सुनाते हुए एक बस यात्री ने बताया कि बालोतरा से जोधपुर जा रही बस में 20-25 सवारियां बैठी थीं। हाईवे पर तेजी से आ रहा ट्रेलर अचानक गलत साइड से घुसा और बस से भिड़ गया। टक्कर के तत्काल बाद ट्रेलर  व बस ने आग पकड़ ली। धू-धू कर जल रही बस में पांच यात्रियों की झुलसकर तत्काल मौत हो गई, जबकि तीन ने तड़पते हुए बाद में प्राण त्याग दिए। स्थानीय लोगों ने 10-12 यात्रियों को निकाल कर बालोतरा अस्पताल भर्ती कराया। आग इतनी तीव्र थी कि बुझाने के लिए स्थानीय रूप से उपलब्ध तीन दमकलों ने दो-दो फेरे किए, तब आग आधा घंटे में बुझ सकी। घटना की जानकारी मिलने के बाद जहां पचपदरा थानाधिकारी प्रदीप डांगा मौके पर पहुंच गए, तो एसपी दीपक भार्गव और जिला कलेक्टर लोकबंधु भी घटनास्थल पहुंचे। सम्भागीय आयुक्त डॉ.राजेश शर्मा, प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, पचपदरा MLA मदन प्रजापत भी मौके पर पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *