ग्वालियर, 09 नवंबर। शहर में जल्द ही भगवान परशुराम एवं जगद्गुरु आदि शंकराचार्य के मंदिर स्थापित किए जाएंगे। मंगलवार को एक भव्य अभिनंदन समारोह में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अंचल के आचार्यों, पुरोहितों और पुजारियों का सम्मान किया। आयोजन में मुख्य-अतिथि के रूप में उपस्थित रहे सिंधिया का स्वागत करते हुए पूर्व सांसद व मध्यप्रदेश के पूर्व जलसंसाधन मंत्री अनूप मिश्रा ने घोषणा की कि शहर में जन सहयोग से भगवान परशुराम एवं आदि शंकराचार्य के मंदिर बनाए जाएंगे। अंचल के पुजारियों-महंतो व आचार्यों के लिए बनेगा सहायता कोष….
मंगलवार को हुए इस अभिनंदन समारोह को कार्यक्रम के आयोजक अनूप मिश्रा ने आईपीएस कॉलेज पर किया था जिसमें अंचल भर से पधारे आचार्यो, पुरोहितों एवं पुजारियों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में चंबल अंचल के करीब डेढ़ हजार से ज्यादा आमंत्रित विद्वानों,आचार्यो और पुरोहितों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजक पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने मंदिर में पूजा-पाठ करने वाले इस वर्ग की पीड़ा व्यक्त करते हुए उनके सम्मान को जरूरी बताया, और इसीको आयोजन की प्रेरणा बताया। आयोजक अनूप मिश्रा ने पूजा-पाठ से जुड़े विद्वानों आचार्यों व पुजारियों के सहयोग के लिए एक कोष की स्थापना की घोषणा की।
जन-सहयोग से एकत्रित होगं मंदिरों के लिए 1 करोड़
अनूप मिश्रा ने जानकारी दी कि शहर में जल्द ही भगवान परशुराम व जगदगुरु आदि शंकराचार्य के मंदिर स्थापित किए जाएंगे। मिश्रा ने बताया कि भगवान परशुराम की जयंती अक्षय तृतीया पर दोनों मंदिरों के लिए भूमि पूजन किया जाएगा। अनूप मिश्रा ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया को मंच से ही आमंत्रित किया। अनूप मिश्रा ने स्पष्ट किया कि इन मंदिरों के लिए घर-घर जाकर सहयोग मांगा जाएगा और जन-सहयोग से ही एक करोड़ रुपए एकत्रित किए जाएंगे।