ग्वालियर, 09 नवंबर। कैलाशवासी महाराजा माधवराव सिंधिया (प्रथम) की जयंती पर उनके वंशज और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। मंगलवार सुबह केंद्रीय मंत्री महाराजा माधवराव सिंधिया (प्रथम) की अश्वारोही इंदरगंज चौराहे पर स्थित महाराजा की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और पूर्वज का पुण्य-स्मरण करते हुए उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पुरोहित ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न कराई। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के साथ बड़ी संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ज्ञातव्य है कि है कि महाराजा माधवराव सिंधिया (प्रथम) का जन्म 21 अक्टूबर 1876 को हुआ था, लेकिन हिंदू तिथि के आधार पर कार्तिक शुक्ल पंचमी उनकी जन्म-तिथि है। उनका स्वर्गवास पांच जून 1925 को हुआ था।
सिंधिया राजवंश के इन महाराजा को उनके विकासोन्मुखी प्रगतिशील चिंतन के लिए जाना जाता है। उनकी स्मृति को अक्षुण्ण बनाने इंदरगंज चौराहे पर स्थापित अश्वारोही प्रतिमा आज भी लोगों को आकर्षित करती है। प्रतिमा की स्थापना 1940 में स्थापित की गई थी।