ग्वालियर, 07 नवंबर। मां घर पर नहीं थी, भाभी का भाई से झगड़ा हुआ तो युवती भाई का पक्ष लेते हुए बीच में आ गई। इस पर भाभी ने गाली-ग़लौज़ के साथ मनगढ़ंत आक्षेपों की बौछार कर दी। लंबे समय से भाभी पर भाई एवं पूरे परिवार को परेशान करने का आरोप लगाते हुए युवती ने मच्छरमार दवा पी ली और वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में युवती ने भाभी पर उसके पुलिस कर्मी पिता की शह पर भाई व परिवार को हलकान करने का आरोप लगाया और न्याय की मांग करते हुए कहा कि वह जीते जी परिवार के लिए कुछ कर पाने में खुद को असमर्थ पा रही है, इसलिए परेशानी से निजात और इंसाफ पाने के लिए जीवन से दूर जा रही है। युवती को वीडियो वायरल हो गया है। फिलहाल युवती अस्पताल में भर्ती है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहर में थाटीपुर के गोपालपुरा में रहने वाली 21 वर्षीय टिंकल पाराशर ने  शनिवार शाम मच्छर मारने का लिक्विड पी लिया था। सूत्रों के अनुसार टिंकल का भाभी वंशिका से झगड़ा हो गया था। दरअसल भाभी भाई के झगड़े में टिंकल भाई के पक्ष लेते हुए बीच में आ गई थी। उस समय तो किसी तरह झगड़ा शांत हो गया, लेकिन बाद में टिंकल ने मच्छर मार लिक्विड पी लिया था। पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में टिंकल से हुई पूछताछ में उसने बताया कि भाभी से झगड़ा होने पर उसने जहर पी लिया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
मच्छरमार दवा पीने से पहले टिंकल में अपना वीडियो बयान दर्ज किया। करीब एक मिनट 27 सेकंड के इस वीडियो में उसने गृह-क्लेश की पीड़ा जाहिर की है। टिंकल ने वीडियो में बताया–भाभी से वह परेशान हो चुकी है। मैं कभी भी अपने मम्मी-पापा को अलग नहीं छोड़ना चाहती थी, लेकिन भाभी के कारण मुझे ऐसा करना पड़ रहा है। मेरी भाभी ने हमारा जीना हराम कर दिया है। अब मैं जीते जी तो कुछ नहीं कर सकती, लेकिन मेरी मौत के बाद सब मेरी सुनेंगे। सुना है माननीय कोर्ट भी महिलाओं की सुनती है। अब तो वह मेरी सुनेंगे। I WANT JUSTICE, मुझे मेरी फैमिली के लिए JUSTICE चाहिए। इस सबकी जिम्मेदार हैं मेरी भाभी। उन्होंने हमारी जिंदगी तबाह कर दी। प्लीज I WANT TO JUSTICE… अब मैं जा रही हूं।


पुलिस सूत्रों के अनुसार टिंकल के भाई का विवाह पांच वर्ष पूर्व हुआ था। शादी के बाद से घर में झगड़े लगातार हो रहे थे। करीब ढाई साल पहले भाभी वंशिका छत से गिरकर घायल हुई थी। ससुराल वालों ने उसकी अच्छी देखरेख कर इलाज भी कराया था, लेकिन वंशिका ने ससुराल वालों पर धक्का देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *