



नई दिल्ली, 26 अक्टूबर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का मंगलवार को एक अलग अंदाज देखने को मिला जहां उन्होंने सफाईकर्मियों के साथ खुद अपने मंत्रालय की सफाई के लिए मोर्चा संभाला और हाथ में झाड़ू थाम लिया। उनका सफाई का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा-मुझे मंत्रालय में विशेष स्वच्छता अभियान के आयोजन में सम्मिलित होकर श्रमदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
सार्वभौमिक स्वच्छता प्राप्त करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाने के लिए और स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन का शुभारंभ किया था। अभियान की आठवीं वर्षगांठ के एक दिन पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्रालय में विशेष स्वच्छता अभियान समारोह का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर विभाग के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंत्रालय परिवार के साथ स्वच्छता का संकल्प लिया था। संकल्प पर जुटे रहने का संदेश देने मंगलवार सुबह सिंधिया ने फिर झाड़ू उठा ली। सिंधिया ने मंत्रालय परिसर में झाड़ू लगा कर कचरा इकट्ठा किया और स्वयं अपने हाथों से इसे डस्टबिन में डाला।