अलीराजपुर, 25 अक्टूबर। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जोबट में भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस दोनों पूर्व मुख्य मंत्रियों को आड़े हाथों लिया। सिंधिया ने कहा कि 15 माह के कार्यकाल में कमलनाथ ‘आइफा’ अवार्ड के मंच सजाते रहे और स्थानांतरण उद्योग के भ्रष्टाचार की गंगा बहाते रहे, गरीब-वंचितों की सुध नहीं आई। अब कमलनाथ और दिग्विजय दोनों को आदिवासियों की याद आ रही है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपनी तीन पीढ़ियों के स्थानीय जन-जातीय समाज के साथ रिश्तों का स्पमरण करते हुए सुलोचना रावत के समर्थन में मतदान की अपील की।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश में अलीराजपुर जिले के जोबट में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा–आदिवासी समाज ने सदैव सत्य का साथ दिया है, और सत्य कभी पराजित नहीं होता। सिंधिया ने स्थानीय जन-जातीय समाज से अपील की कि जिन कांग्रेसियों ने 15 माह के कार्यकाल में गरीबों-वंचितों के साथ अन्याय किया और भ्रष्टाचार में व्यस्त रहे, उन्हें इस चुनाव में करारा जवाब देने का समय आया है।
सिंधिया ने याद दिलाया तीन पीढ़ियों का रिश्ता
जोबट के जन-जातीय समाज को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा–इस क्षेत्र के साथ मेरी दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी व पिता माधवराव जी पुराना संबन्ध रहा है। इसी परिवार की तीसरी पीढ़ी के रूप में आपकी सेवा में हूं, और आपसे सुलोचना रावत को भारी मतों से विजय बनाने की अपील करने आया हूँ।
केद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि 15 माह की कमलनाथ सरकार ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाओं को लांघ दिया था। कोरोना आने पर सीएम कमलनाथ ने प्रशासन की एक बैठक तक नहीं ली थी। उनके पास आईफा अवार्ड के लिए पूरा समय था लेकिन जनता को महामारी से बचाने का समय नहीं था।
सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में केन्द्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार जोबट के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सिंधिया ने जनसभा में अपने आग्रह को दोहराया कि सुलोचना रावत को भारी मतों से विजयी बनायें।