ग्वालियर, 22 अक्टूबर। ग्वालियर-गुना सिंगल रेलवे ट्रैक पर पनिहार रेलवे स्टेशन के नजदीक शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दर्जन भर से ज्यादा गायों की मौत हो गई। दरअसल कहीं से हांकी गई गायों के एक झुंडने रेलवे ट्रैक को पार करना शुरू किया ही थी कि इंदौर से ग्वालियर आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस जा पहुंची। तेज रफ्तार ट्रेन की अचानक आमद से गाय संभल भी नहीं सकीं और ट्रेन से टकराकर इधर-उधर गिरने लगीं। कुछ गाय ट्रैक पर गिर कर ही ट्रेन के नीचे आकर कट गईं। हादसे में करीब दर्जन भर गायों की मौत हो गई और करीब इतनी ही बुरी तरह जख्मी हो गईं। गायों की मौत के बाद वहां लोग इकट्ठा हो गए, कुछ दूर जाकर ट्रेन भी रुक गई। ट्रेन कुछ देर रुक कर ग्वालियर के लिए रवाना हो गई। हादसे के बाद हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने पनिहार रेलवे स्टेशन पहुंच कर आक्रोश जाहिर किया।
ग्वालियर-गुना-इंदौर रेलवे ट्रैक सिंगल ट्रेक है। इस ट्रैक पर पनिहार रेलवे स्टेशन से थोड़ा पहले करीब 40 गायों का एक झुंड कहीं से हांका गया था और वह ट्रेक से होकर गुजर रहा था। इसी दौरान डाउन ट्रैक पर भिंड-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस धड़धड़ाती हुई वहां पहुंच गई। हालांकि ट्रेन के चालक ने बहुत पहले से सीटी बजानी शुरू कर थी, जिसे सुनकर कुछ गायें वहां से भाग निकलने में सफल रहीं। कुछ गायें ट्रेन की तेज रफ्तार और धड़धड़ाहट से घबराकर आपा खो बैठीं और ट्राक पर फंसी रह गईं। जब तक ट्रेन के ब्रैक उसे रोक पाते करीब दर्जन भर गायें जान गंवा बैठीं। करीब दर्जन भर गायें इस हादसे में घायल भी हुईं। घाटीगांव सर्कल के एसडीओपी प्रवीण अस्थाना ने बताया कि घायल गायों को इलाज के लिए पशु-चिकित्सकों के पास भेज दिया गया है, जबकि मृत गायों का पोस्टमार्टम कराया गया है।