ग्वालियर, 15 अक्टूबर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार देर शाम चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह को  को संबोधित करते कहा कि वह ग्वालियर के लोगों की सेवा के लिए सदेव तत्पर हैं। सम्मान से अभिभूत सिंधिया भावुक हो कर बोले–उनके रक्त की एक-एक बूंद ग्वालियर के लोगों और यहां के विकास के लिए समर्पित है। इस अवसर पर सिंधिया ने घोषणा की कि जल्द ही बंदे भारत ट्रेन का ग्वालियर में भी स्टॉपेज होगा।

व्यापारियों की मांग पर सिंधिया ने पांच साल पहले ग्वालियर के व्यापारियों पर जो मामले दर्ज किए गए थे, उसका पूरा विवरण मांगा और विश्वास दिलाया कि वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मिलकर ग्वालियर के कारोबारियों को इस समस्या से मुक्ति दिलाएंगे।

म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में शामिल होने के पश्‍चात्‌‍ प्रथम बार ‘चेम्बर भवन` आगमन पर स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया के सुपुत्र महाआर्यमान सिंधिया व मप्र के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह में चेंबर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव डॉ.प्रवीण अग्रवाल ने ग्वालियर अंचल के विकास से संबंधित निम्नलिखित बिन्दुओं पर केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री-श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का ध्यान आकर्षित कराया गया।

  • ग्वालियर से सूरत, नासिक, देहरादून एवं गोवा के लिए फ्लाइट प्रारम्भ की जाएं।
  • ग्वालियर में नवीन उद्योग विशेष कर, मोटर व्हीकल उद्योग की स्थापना की जाए।
  • बिलौआ में ‘सेल` के टीएमटी प्लांट में प्रॉडक्शन चालू किया जाए ।
  • ग्वालियर से बीकानेर के लिए ट्रेन प्रारम्भ की जाए ।
  • सिथौली एवं बिड़ला नगर रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन बनाया जाए ।
  • गुना-इटावा रेल खण्ड के समुचित दोहन एवं रेलवे के राजस्व वृद्धि हेतु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *