ग्वालियर, 14 अक्टूबर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुरार जिला अस्पताल में 20 बिस्तरों वाले गहन चिकित्सा इकाई का लोकार्पण और सीटी स्कैन मशीन के लिए तय स्थल पर भूमि पूजन किया। इसके साथ ही सिंधिया ने मुरार जिला अस्पताल के नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट और 20 बिस्तरों वाले ICU का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रस्सकरण मंत्री भारत सिंह कुशवाह, स्थानीय विधायक डॉ.सतीश सिकरवार भी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में मुरार जिला अस्पताल में अत्याधुनिक ICU और दूसरी सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी को धन्यवाद ज्ञापित किया। सिंधिया ने कहा कि मुरार जिला अस्पताल में गंभीर मरीजों के बेहतर इलाज के लिए यहां 20 बिस्तरों वाला नया ICU शुरू किया गया है। यहां गहन चिकित्सा इकाई शुरू होने से ग्वालियर-चंबल अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य चिकित्सालय समूह का भार कम होगा। सिंधिया ने ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करते हुए कहा कि इसकी स्थापना से जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी। यहां निर्बाध रूप से जरूरतमंद मरीजों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी।
प्लांट से मिलेगी प्रति घंटे 12 हजार लीटर ऑक्सीजन
जिला अस्पताल मुरार में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट से प्रति मिनट 200 लीटर अर्थात हर घंटे 12,000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। सिंधिया ने जिला अस्पताल मे CT-स्केन के लिए भूमि पूजन करते हुए उम्मीद जताई कि आधुनिक CT-स्केन मशीन की स्थापना से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बड़ा लाभ होगा। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगने के बाद मरीजों को जयारोग्य चिकित्सालय समूह या किसी निजी सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।