


ग्वालियर, 14 अक्टूबर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को ग्वालियर प्रवास पर आए। इस दौरान उन्होंने माधव इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (MITS) में क्रिकेट मैदान का उद्घाटन करते हुए कहा कि शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए लोगों को खेल से हमेशा जुड़े रहना चाहिए। सिंधिया ने कहा कि इसके अलावा खेल ही वह माध्यम है जो हमें युवाओं के साथ जोड़े रख सकता है।
सिंधिया ने बताया कि प्रधान मंत्री मोदी ने देश में फिट इंडिया मूवमेंट शुरू किया गया है। इससे खुद को फिट तो रखा ही जा सकता है, साथ ही खेल ही .वाओं से जुड़े रहने के श्रेष्ठ माध्यम है। सिंधिया ने MITS में क्रिकेट मैदान का शुभारंभ करते हुए क्रिकेट में हाथ आजमाए। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए इस मैदान पर कुछ शॉट्स भी लगाते हुए क्रिकेट का आनंद लिया।
तीन चौके लगाए और सिंधिया हो गए क्लीन-बोल्ड
सिंधिया ने MITS के क्रिकेट मैदान पर 2 ओवर खेले, पहली तीन बॉल तो उनके बल्ले पर ही नहीं लग सकीं। इसके बाद उन्होंने हर बॉल को बल्ले पर लिया और चौके भी मारे। तीन चौके मारने के बाद वह क्लीन बोल्ड हो गए।