नई दिल्ली, 21 सितंबर। मध्यप्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि गुना जिला मुख्यालय के आसपास उद्योग-पार्क विकसित किया जाए। सिंधिया ने पत्र में लिखा कि उद्योग-पार्क बनने से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।
प्रदेश के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को लिखे पत्र में सिंधिया ने गुना में उद्योग-पार्क विकसित करने की मांग की है, ताकि गुना में विकास को गति दी जासके। सिंधिया ने पत्र में लिखा है कि उद्योग-पार्क विकसित कर यहां नए उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया जाए। उद्योग-पार्क विकसित होने और इसमें पूंजी निवेश से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से क्षेत्रवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर निर्मित होंगे।