ग्वालियर, 13 सितंबर। मध्यप्रदेश के प्रमुख हिंदी दैनिक ‘आचरण’ के संस्थापक प्रधान संपादक अनवर हुसैन क़ुरैशी ने सोमवार को फ़ानी दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके साथ ही ग्वालियर में जिंदादिली से अखबार चलाकर बड़े पत्रकारिता संस्थानों से निराश पत्रकारों को संकट में सहारा देने वाली सख्शियत भी साथ छोड़ गई। उनका संस्थान संकट में घिरे पत्रकारों का आसरा ही नहीं बना, बल्कि ‘आचरण’ नर्सरी ने हिंदी पत्रकारिता के लिए कई पुरोधा भी पल्लवित किए। उनके निधन पर ग्वालियर व मध्यप्रदेश के पत्रकारिता जगत में शोक व्याप्त हो गया है।

अनवर हुसैन क़ुरैशी ने आठवें दशक के आरम्भ में एक साप्ताहिक अखबार के जरिये अपनी यात्रा शुरू की थी। बाद में उन्होंने अपने साप्ताहिक अखबार को दैनिक आचरण बना दिया था। कालांतर में चार पृष्ठ का दैनिक आचरण छह पृष्ठों का हो गया, उसके सागर व भोपाल संस्करण भी प्रकाशित हुए। कुरैशी जी ग्वालियर प्रेसक्लब से कोई दो दशक तक जुड़े रहे।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दी दिवंगत क़ुरैशी को श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर क़ुरैशी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लिखा है–दैनिक आचरण के मालिक, प्रधान संपादक आदरणीय एएच कुरेशी जी के दुःखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दे। ‘khabarkhabaronki.com’ परिवार की ओर से एएच क़ुरैशी को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *