रायपुर, 07 सितंबर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को मंगलवार को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। नंदकुमार बघेल ने जमानत याचिका प्रस्तुत करने से मान कर दिया और कहा–ब्राह्मणवाद के विरुद्ध ये मेरी अंतिम लड़ाई है, उच्चतम न्यायालय तक लड़ूंगा।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार किया था, इसके बाद पुलिस ने उन्हें जिला न्यायालय में JMFC-I जनक कुमार के न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायालय ने उन्हें फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
संबित पात्रा ने कहा था–राहुल गांधी को यह सब नहीं दिखता
दरअसल, नंदकुमार बघेल पर ब्राह्मण वर्ग के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। आरोप लगाया गया है कि उनकी टिप्पणी से ब्राह्मण वर्ग की भावनाओं और सामाजिक सद्भाव को ठेस लगी है। नंदकुमार की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया करते हुए भारतीय जानता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता और परिवारजन स्वयं ही जातिवाद और विद्वेष फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके खिलाफ अब प्राथमिकी दर्ज करने तक की नौबत आ गई है, लेकिन राहुल गांधी को यह सब नहीं दिखता और वह इन सबसे अनभिज्ञ बने हुए हैं।
मुख्यमंत्री बोले थे–ऐसी गलती को माफ नहीं किया जा सकता, कानून से ऊपर कोई नहीं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि मुझे सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि इस तरह की बात कही जा रही है कि नंदकुमार बघेल पर इसलिए कार्रवाई नहीं होगी, क्योंकि वे मुख्यमंत्री के पिता हैं। भूपेश बघेल ने यह स्पष्ट कहा था कि उनकी सरकार सभी को एक ही दृष्टि से देखती है, उनके पिता नंदकुमार बघेल से उनके वैचारिक मतभेद शुरू से हैं, ये बात सभी को पता है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि हमारे राजनीतिक विचार और मान्यताएं भी बिल्कुल अलग अलग हैं। एक पुत्र के रूप में मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को माफ नहीं किया जा सकता, जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाली हो। उनकी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के 86 साल के पिता ही क्यों न हों।
नंदकुमार ने कहा था–ब्राह्मण विदेशी हैं बता दें कि बीते महीने सामाजिक कार्यकर्ता नंद कुमार बघेल उत्तरप्रदेश के दौरे पर गए हुए थे। इस दौरान लखनऊ में संवाद माध्यमों से चर्चा करते हुए नंद कुमार बघेल ने कहा था कि जिसका वोट, उसी की सरकार। उन्होंने आगे कहा था–ब्राह्मण विदेशी हैं, जिस तरह अंग्रेज यहां से गए, वह भी यहां से जाएंगे। ब्राह्मण सुधर जाएं, या जाने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा था–ब्राह्मणों से इसलिए नाराजगी है, कि वह विदेशी हैं, हमारे सारे अधिकार छीन रहे हैं। बघेल ने कहा था कि गांवों में भी अभियान चलाकर उनका बहिष्कार करेंगे। सीएम बघेल के पिता के विरुद्ध ब्राह्मण वर्ग के विरुद्ध कथित विवादित बयान पर FIR दर्ज कर ली गई थी। जहां रायपुर डीडी नगर थाने में पुलिस ने IPC की धारा 505 और 153 (क) के तहत मामला दर्ज किया गया था।