
नई दिल्ली, 07 सितंबर। भारत में व्यक्ति की पहचान के सबसे अहम दस्तावेज आधारकार्ड (UID) में अब पिता या पति के नाम नहीं लिखे जाएंगे। इसकी जगह रिश्ते उजागर किए बगैर पते में ‘केयर ऑफ’ (द्वारा) लिखा जाएगा। इस तरह अब आधारकार्ड सिर्फ व्यक्ति की पहचान कराएगा, रिश्तों की नहीं।
दिया जा सकता है किसी का भी नाम
आधार अपडेट के लिए ऑथराइज्ड CSC के मुताबिक अब आधार कार्ड में पिता/माता, पुत्र/पुत्री, पति/पत्नी की जगह ‘केयर आफ’ लिखा जाने लगा है। अब आधारकार्ड के आवेदन में बगैर पिता/पति के नाम दिए सिर्फ पता लिखकर भी आधारकार्ड बनवाया अथवा अपडेट करवाया जा सकता है।
इसलिए हुआ बदलाव
UIDAI के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक 2018 में आधारकार्ड को लेकर उच्चतम न्यायालय में एक निर्णय हुआ था। निर्णय में व्यक्ति की निजता के संबंध में चिंता जताते हुए चर्चा की गई थी। इसी फैसले के आधार पर UID में आवेदक के रिश्तों की पहचान बताना आवश्यक नहीं रहा है।